27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 2.30 बजे मकान में जुआघर पकड़ा, 3.45 लाख रुपए जब्त

- जुआरियों के ठिकानें पर डीएसटी पूर्व की कार्रवाई, आठ गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Gambling act

जुआ खेलने के आरोप में पकड़े आरोपी।

जोधपुर.

जिला विशेष टीम (डीएसटी) पूर्व ने सदर बाजार थानान्तर्गत गुलजारपुरा के बम्बा मोहल्ला की संकड़ी गलियों में सोमवार रात 2.30 बजे मकान में दबिश देकर जुआ खेल रहे आठ जनों को पकड़ा। दांव पर लगे 3.45 लाख रुपए और जुआ समाग्री जब्त की गई। कमिश्नरेट में लम्बे अर्से बाद इतनी बड़ी जुआ राशि जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार फतेहसागर निवासी मेहमूद बली व राजा बेली की ओर से बम्बा मोहल्ला में किराए के मकान में मध्यरात्रि बाद बड़े स्तर पर जुआघर संचालित किए जाने की सूचना मिली। इस पर डीएसटी पूर्व के प्रभारी एएसआइ श्यामसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल थानाराम, किशनसिंह, प्रकाश व गोपीचंद ने रात 2.30 बजे मकान में दबिश दी, जहां आठ युवक जुआ खेलते मिले। सदर बाजार थाने से एएसआइ कालू सिंह मौके पर पहुंचे और जुआ खेल रहे कबीर नगर में भैरू भाखर निवासी रिजवान खान, जहीर खान, कबीर नगर में तुलसी कॉलोनी निवासी शकील खान, उदयमंदिर आसन निवासी पिंटू, रशीद खान, नया तालाब निवासी इमरान खान, खाण्डा फलसा निवासी अब्बास व इमरान को गिरफ्तार किया। मौके से 3,45,140 रुपए और जुआ सामग्री जब्त की गई। जुआघर संचालित करने वाले मेहमूद व राजा पकड़े नहीं जा सके।

संकड़ी गलियों में बना रखा था ठिकाना

पुलिस का कहना है कि बम्बा मोहल्ला में जिस मकान में जुआघर चल रहा था वो काफी संकड़ी गलियों में है। मकान तक पहुंचने में डीएसटी को काफी मशक्कत करनी पड़ी। रात 2.30 भी जुआघर गुलजार हो रखा था।