19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुभाष रंगा बने मल्लाश्री- 2020, प्रतियोगिता में उमड़े दर्शक

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. क्रीड़ा भारती ईकाई फलोदी के तत्वावधान में रविवार को नई सडक़ पर मल्लाश्री-2020 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

2 min read
Google source verification
फलोदी. क्रीड़ा भारती ईकाई फलोदी के तत्वावधान में रविवार को नई सडक़ पर मल्लाश्री-2020 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

फलोदी. क्रीड़ा भारती ईकाई फलोदी के तत्वावधान में रविवार को नई सडक़ पर मल्लाश्री-2020 प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस आयोजन में मल्लाश्री, स्टै्रन्थ लिफ्टिंग, लम्बी कूद, शॉट पुट, रस्सा-कस्सी, व डिप्स प्रतियोगिताओं में करीब १०० से अधिक खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मल्लाश्री प्रतियोगिता रही। जिसमें इस बार सुभाष रंगा ने मल्लाश्री का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में श्याम विश्नोई मुख्य अतिथि, डॉ. अशोक कुमार कलवार आरएसएस विभाग कार्यकारिणी सदस्य मुख्य वक्ता, घनश्याम थानवी पहलवान, भंवरलाल सोलंकी, जयराम गज्जा, अशोक पालीवाल विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कलवार ने कहा कि खेल के माध्यम से संचित शक्ति द्वारा हम समाज में सृजनात्मक परिवर्तन ला सकते है। खेलों से युवाओं की मांसपेसियों को मजबूत करके नई ऊर्जा फूंक सकते है। ईकाई अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिताओं में आसुलाल छंगाणी, वासु थानवी, धर्मवीर, लक्ष्मणसिंह, नरेन्द्र कुमार पुरोहित, उषा तिवारी, श्यामलाल निर्णायक रहे। प्रतियोगिता में विशंभर थानवी, विजय ओझा, राजेश बोहरा, तेजप्रकाश, मनमोहन चाण्डा, हरिगोपाल थानवी, राजकुमार पुरोहित, राकेश थानवी, जितेन्द्र छंगाणी, इन्द्र बंजारा, संजय सिंह, मुरारीलाल थानवी आदि ने सहयोग किया।
प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता-
संयोजक विशंभर थानवी ने बताया कि मल्ला श्री प्रतियोगिता में ५० किलो भार वर्ग में सद्दाम, ६० किलो में बसीर, ७० किलो में यासीन, ८० किलो में शरीफ, ९० किलो में सुभाष रंगा, १०० किलो में महेश जोशी, ११० किलो में अश्विनी रंगा तथा मल्लाश्री-२०२० का खिताब सुभाष रंगा ने ५१.३० किलो का मल्ला ३ बाले देकर अपने नाम किया। इसी प्रकार लम्बी कूद में विजय व्यास प्रथम, हर्षवर्धनसिंह द्वितीय, कपिल व साबिर तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट महिला वर्ग में चंचल थानवी व रुपल राठौड़ प्रथम, वैदेही भारद्वाज द्वितीय, मेघा व्यास तृतीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में तेजसिंह प्रथम, विजय व्यास द्वितीय, मुकेश सुथार ने तृतीय स्थान पर कब्जा किया। रस्सा-कस्सी में ओपन वर्ग में भृगु युवा सेना बरकत कॉलोनी को हराकर विजेती बनी तथा स्कूल वर्ग में सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय ने जीत दर्ज की। स्ट्रैंथ लिफ्टिंग में चंदन सुथार ने पुरूष वर्ग में स्ट्रांग मेन ऑफ फलोदी व महिला वर्ग में चंचल थानवी ने स्ट्रांग वूमेन ऑफ फलोदी का खिताब अपने नाम किया। मो. फारुख, चंदन सुथार, राजू सोलंकी, नजीर खान, विक्रम जोशी, स्वरूप भार्गव, सुरेन्द्र जोशी, पृथ्वी पुरोहित, चंचल थानवी, मेघा व्यास व राधिका चाण्डा ने अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। डिप्स में राजू छीपा प्रथम, रहमतुल्ला द्वितीय व नजर खान तृतीय स्थान पर रहे। (कासं)
------------------------


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग