25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश की स्कूलों में गांधी कॉर्नर और विवि में गांधी अध्ययन केंद्र खुलेंगे

JNVU News - जेएनवीयू में गांधी अध्ययन केंद्र के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गहलोत ने की घोषणा- केंद्र को 5 लाख रुपए भी दिए

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदेश की स्कूलों में गांधी कॉर्नर और विवि में गांधी अध्ययन केंद्र खुलेंगे

प्रदेश की स्कूलों में गांधी कॉर्नर और विवि में गांधी अध्ययन केंद्र खुलेंगे

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की राजकीय स्कूलों में गांधी कॉर्नर और समस्त विश्वविद्यालयों में गांधी अध्ययन केंद्र के स्थापना की घोषणा की है। वे शनिवार को जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के गांधी अध्ययन केंद्र के नवनिर्मित भवन और वाइल्डलाइफ रिसर्च एंड कंजर्वेशन अवेयरनेस सेंटर के वर्चुअल उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जेएनवीयू गांधी अध्ययन केंद्र को मुख्यमंत्री कोष से 5 लाख रुपए भी दिए। गहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों को युवा वर्ग तक पहुंचाने की महत्ती आवश्यकता है।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने उपखंड स्तर पर महाविद्यालय खोलने और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम की स्कूलें शुरू करने की बात बताई। कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने गांधी सिद्धांतों को जीवन में अपनाने पर बल दिया। जेएनवीयू कुलपति प्रो प्रवीण चंद्र त्रिवेदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विवि के विभिन्न अध्ययन केंद्रों के बारे में बताया।

गांधी के दुलर्भ चित्रों की फोटो गैलेरी
गांधी अध्ययन केंद्र निदेशक डॉ हेम सिंह गहलोत ने बताया कि केंद्र में गांधी के जीवन से जुड़े दुर्लभ चित्रों की फोटो गैलरी और उनकी पुस्तकों की छोटी लाइब्रेरी स्थापित की गई है। आमजन, युवा वर्ग और विद्यार्थियों के लिए कार्यशालाओं, सेमिनार और जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे। विवि के प्राणी शास्त्र विभाग में स्थापित वाइल्डलाइफ रिसर्च सेंटर में मरुस्थल और अरावली इकोसिस्टम में पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों और जैव विविधता के संरक्षण के लिए प्रयास किए जाएंगे।

ये भी हुए शामिल

कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में वर्चुअल आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, लोहावट विधायक किशनाराम विश्नोई, जेडीए पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा और कलेक्टर इंद्रजीत सिंह शामिल हुए।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग