
सलमान खान को धमकी देने वालों का खुला राज, लोकप्रियता पाने के लिए लॉरेंस के नाम का किया इस्तेमाल
जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कार चुराने वाले दो युवकों को बुधवार को गिरफ्तार कर चोरी की दो लग्जरी कार बरामद की। इनमें एक आरोपी सोपू ग्रुप का सदस्य है। उसने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए सोशल मीडिया पर पंजाब के हार्डकोर लॉरेंस बिश्नोई से मिलती-जुलती आइडी बना सिने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा के अनुसार शाम को नाकाबंदी के दौरान पाल गांव में आसाराम आश्रम के पास एक कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हालत में मिली। उसके आस-पास संदिग्ध हालात में घूम रहे फिटकासनी गांव में नाडी वाली ढाणी निवासी जैकी उर्फ लॉरेंस बाबल (21) पुत्र खुमाराम बिश्नोई व जगदीश उर्फ कालूराम (24) पुत्र हरिराम बिश्नोई को पकड़ा गया। दोनों ने क्षतिग्रस्त कार गत 12 सितम्बर को श्रीराम नगर में घर के बाहर से चुराने की जानकारी दी। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसआइ परमेश्वरी ने बताया कि जैकी उर्फ लॉरेंस की सूचना पर चोरी की एक और लग्जरी कार अशोक उद्यान के पीछे लावारिस हालत में बरामद की गई। यह कार प्रतापनगर थाना क्षेत्र से चुराई गई थी। दोनों ने दो और कारें चुराना कबूल किया है। अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसीपी विक्रमसिंह के नेतृत्व में एएसआइ गजेन्द्रसिंह, हेड कांस्टेबल शकील खां, कांस्टेबल स्वरूपसिंह, भंवरलाल, गणपतलाल, भागीरथ सिगड़, महेन्द्र, सुखराम, प्रेमाराम, रमेश व बलवीर शामिल थे।
फर्जी आइडी बना दी सलमान को धमकी
थानाधिकारी प्रवीण आचार्य के अनुसार तलाशी में जैकी उर्फ लॉरेंस के मोबाइल में सलमान खान को धमकी देने वाली फोटो मिल गई। जांच में सामने आया कि वह हार्डकोर बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के सोपू ग्रुप से जुड़ा हुआ है। उसी के नाम पर खुद का नाम लॉरेंस बाबल रख लिया। इसी नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बना हिरण शिकार में आरोपी सलमान खान को जोधपुर पेशी पर आने के दौरान जान से मारने की धमकी वाली फोटो अपलोड कर दी थी।
कार की डिक्की बड़ी होने से तस्करी में लेते काम
आरोपी जगदीश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी रैकी करने के बाद घर व ऑफिस के बाहर खड़ी सिर्फ लग्जरी कार ही चुराते हैं। इनकी डिक्की बड़ी होने से मादक पदार्थों की तस्करी में उपयोग करते थे।
नम्बर प्लेटें बदलीं, पेड़ से टकराने पर आई पकड़ में
आरोपियों ने गत 12 सितम्बर की रात श्रीराम नगर में गुणवंत बुबकिया के मकान के बाहर से कार चुराई थी। यह कार मंगलवार देर रात पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई थी। आरोपी इसे क्रेन की मदद से सुरक्षित जगह ले जाने की फिराक में थे, लेकिन बाड़मेर में कार लूट के संबंध में डीपीएस चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान दोनों जने पकड़ में आ गए।
Published on:
03 Oct 2019 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
