15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में मास्टर-की से जेवर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी

- यूपी के चार युवक गिरफ्तार, अनेक राज्यों में वारदातें करने का अंदेशा

2 min read
Google source verification
ट्रेन में मास्टर-की से जेवर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी

ट्रेन में मास्टर-की से जेवर चोरी करने वाली गैंग पकड़ी

जोधपुर.
मेड़ता रोड की राजकीय रेलवे पुलिस ने रेलगाडिय़ों में मास्टर-की से ताले खोलकर यात्रियों के आभूषण व कीमती सामान चोरी करने के मामले में उत्तर प्रदेश की गैंग के चार जनों को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी के आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कुचामन निवासी सोनिया कंवर गत 26 नवम्बर को जयपुर-सूरतगढ़ पैसेंजर ट्रेन में कुचामन से डेगाना आ रही थी। कुचामन से तीन-चार युवक कोच में सवार हुए और महिला के पास वाली सीट पर बैठ गए। यात्रा के दौरान उन्होंने बातचीत शुरू कर दी। मासूम पुत्री को बिस्किट खिलाया। फिर नीचे रखा एक सूटकेस सबसे ऊपर वाली सीट पर रखवा दिया। दो युवक भी सूटकेस के पास जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद मकराना रेलवे स्टेशन पर युवक उतर गए। महिला भी अपने घर पहुंची और ताला खोलकर सूटकेस चेक किया तो उसमें रखे लाखों रुपए के सोने के आभूषण गायब थे। महिला ने मेड़ता रोड के जीआरपी थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया।
उपाधीक्षक प्रेमसिंह व मेड़ता रोड जीआरपी थानाधिकारी हेमसिंह के निर्देशन में तलाश शुरू की गई।
इस बीच, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस ट्रेन में गश्त के दौरान तीन-चार व्यक्ति संदिग्ध नजर आए। जीआरपी की विशेष टीम के अनिल कुमार ने नागौर चौकी में दिलीप कुमार को सूचना दी। साथ ही नजर रखनी शुरू की गई। साइबर सैल के विशेषज्ञ दीपेन्द्रपालसिंह की मदद से मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने ट्रेनों में वारदातें करना कबूल किया।
इस पर उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ निवासी विजय पुत्र शिशुपालसिंह यादव व उपेन्द्र पुत्र राजेन्द्र कुमार यादव, हाथरस निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र झम्मनसिंह यादव व फरूखाबाद निवासी ललजीत पुत्र मनीराम यादव को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड लिया गया है और इनसे आभूषण बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।