18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

दुकान से मोबाइल चुराने वाली गैंग पकड़ी, तीन गिरफ्तार

- चार अन्य युवक भी पकड़े, तीन थाना क्षेत्रों में नकबजनी करना कबूला

Google source verification

जोधपुर।
बासनी थाना पुलिस ने सांगरिया बाइपास पर मोबाइल दुकान में सेंध लगाकर मोबाइल व रुपए चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। सात मोबाइलव एक टेबलेट बरामद किया गया है। चार अन्य आरोपियों को शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है। जिन्होंने कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करना कबूला है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि गत 18 मार्च की रात सांगरिया बाइपास पर मोबाइल दुकान से 9 मोबाइल व बीस हजार रुपए चोरी कर लिए गए थे। मूलत: आनंदपुर कालू हाल सांगरिया के न्यू गणेश नगर निवासी संचालक किशोर पुत्र उगमाराम भाटी ने चोरी का मामला दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई। संदिग्धों से पूछताछ के बाद बोरानाडा में भील बस्ती में बालाजी मंदिर रोड पर कृष्ण लीला नगर निवासी कानाराम (24) पुत्र पप्पूराम भील, सागर (21) पुत्र सूरज भील व गोपाल (21) पुत्र हड़मानराम भील को हिरासत में लिया गया। वारदात स्वीकारने पर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही से चोरी के 7 मोबाइल व एक टेबलेट बरामद किया गया।
इनसे पूछताछ के बाद कृष्ण लीला नगर निवासी बींजाराम उर्फ विजय पुत्र पप्पूराम भील, अखाराम पुत्र सूरजाराम भील व सूरज पुत्र भानाराम भील और बोरानाडा निवासी नरेश पुत्र दादूराम मेघवाल को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन तीनों ने विवेक विहार, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड व बोरानाडा में चोरी करना कबूला है। अग्रिम कार्रवाई के लिए तीनों थानों को सूचित किया गया है।