
जोधपुर जेल में चार माह से मोबाइल पर गैंग ऑपरेट का खुलासा
जोधपुर. हत्या व लूट के आरोप में जालोर के भीनमाल स्थित उप कारागार से जोधपुर सेन्ट्रल जेल स्थानान्तरित होने वाला लॉरेंस बिश्नोई का शूटर चार माह से मोबाइल पर गैंग ऑपरेट कर रहा था। उसने मोबाइल के जरिए इंदौर से हरियाणा में बदमाशों तक हथियारों की खेप भिजवाना भी कबूल किया।
रातानाडा थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि गत २९ जुलाई को भीलवाड़ा पुलिस ने चार युवकों से २० ऑटोमैटिक हथियार व ३७ मैग्जीन जब्त की थी। चारों युवक जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद हिसार में उकलाना थानान्तर्गत मुगलपुरा निवासी शुभम बिगनी पुत्र रामनिवास प्रजापत के इशारे पर हथियारों की तस्करी कर रहे थे। भीलवाड़ा पुलिस की सूचना पर पुलिस व जेल प्रशासन ने उसके बैरिक की तलाशी ली तो मोबाइल जब्त किया गया था। इस मामले में उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया, जहां से उसे मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। कोविड १९ जांच रिपोर्ट आने तक उसे थाने में ही रखा गया है।
पूछताछ में शुभम बिगानी ने बताया कि हत्या व लूट के मामले में उसे कुछ माह पूर्व गिरफ्तार किया गया था। उसे भीनमाल जेल में भिजवाया गया था, लेकिन लॉक डाउन में कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते उसे ५ अप्रेल को जोधपुर सेन्ट्रल जेल स्थानान्तरित कर दिया गया था। तब से वह मोबाइल उपयोग कर रहा था।
Published on:
02 Sept 2020 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
