18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति व भाई से अनबन पर जोधपुर पहुंची महिला से सामूहिक बलात्कार

- मण्डोर के रामसागर चौराहे पर नग्न हालत में मिलने पर एम्बुलेंस ने पहुंचाया अस्पताल- बयान बदलने से पुलिस को मानसिक बीमार होने का अंदेशा

2 min read
Google source verification
Gang rape with lady in jodhpur

पति व भाई से अनबन पर जोधपुर पहुंची महिला से सामूहिक बलात्कार


जोधपुर.
पति से विवाद के चलते पीहर में रहने के दौरान भाई से अनबन के बाद ट्रेन में जोधपुर पहुंची एक महिला को ट्रक में सुनी जगह ले जाकर पहले शराब पिलाई और फिर चार जनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मण्डोर के रामसागर चौराहे के पास नग्न हालत में मिलने पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पीडि़ता ने शुक्रवार रात बयान में यह आरोप लगाए। देर रात मण्डोर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अनंत कुमार ने बताया कि मूलत: झारखण्ड में बोकारो हाल दिल्ली निवासी एक महिला गुरुवार को नग्न हालत में रामसागर चौराहे के पास मिली थी। क्षेत्रवासियों की सूचना पर एम्बुलेंस ने उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए, लेकिन उसने कोई गलत हरकत के आरोप नहीं लगाए। इस बीच, शुक्रवार रात पुलिस दुबारा अस्पताल पहुंची और महिला अधिकारियों की मौजूदगी में बयान दर्ज किए। तब उसने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया।
उसका आरोप है कि उसकी शादी उड़ीसा के एक व्यक्ति से हुई थी। जो सब्जी बेचता है। जिसके साथ सात साल तक वह कानपुर में रही। एक साल पहले पति से विवाद हो गया तो वह पिता व भाई के साथ दिल्ली में आकर रहने लगी। कुछ दिन पहले भाई से अनबन हो गई। वह घर से निकल गई और किसी ट्रेन में सवार होकर जोधपुर स्टेशन आई। प्यास लगने पर वह सडक़ तक आ गई, जहां से कोई ट्रक चालक मिला। वो उसे ट्रक में बिठाकर कहीं गांव में ले गया, जहां उसने महिला को शराब पिलाई और फिर चार लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया। रामसागर चौराहे के पास नग्न हालत में देख लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया।
अलग-अलग बयान देने से पुलिस को अंदेशा है कि वह मानसिक बीमार हो सकती है। पुलिस ने मनोचिकित्सक से भी उसकी जांच कराई है। जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली।