30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथकड़ी लगा किया पेश, कोर्ट में की शिकायत

शहर के शास्त्री नगर में एक व्यवसाई के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी हरेंद्र उर्फ हीरा और अनमोल को पुलिस ने दोपहर दो बजे हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश किया जबकि कोर्ट की ओर से हथकड़ी लगाने का कोई आदेश नहीं है।

1 minute read
Google source verification
crime news of jodhpur

जोधपुर में फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथकड़ी लगा किया पेश, कोर्ट में की शिकायत

जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर में एक व्यवसाई के घर पर फायरिंग के मामले में आरोपी हरेंद्र उर्फ हीरा और अनमोल को पुलिस ने दोपहर दो बजे हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश किया जबकि कोर्ट की ओर से हथकड़ी लगाने का कोई आदेश नहीं है। अनमोल के अधिवक्ता संजय बिश्नोई ने मौखिक रूप से न्यायालय में इस बात की शिकायत की और कहा कि इस मामले में अनमोल की जमानत होने के बाद भी पुलिस ने गैर कानूनी और मानवाधिकार के खिलाफ जाकर आरोपी को हथकड़ी लगाई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय संख्या चार के न्यायाधीश मनोज जोशी के समक्ष चल रहे हितेश लोहिया के घर पर फायरिंग मामलें में गत 16 अप्रेल को आरोप सुना दिए गए थे। गुरुवार को इस मामले गवाह रूचिका की गवाही पूरी हो गई। मामले की अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी।

सलमान मामले की अपीलों पर सुनवाई 27 सितम्बर तक टली

सेशन न्यायालय जोधपुर जिला के न्यायाधीश चंद्रकुमार सोनगरा की अदालत में गुरुवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान की ओर से तथा राज्य सरकार की ओर से पेश की गई अपीलों पर समय आभाव के कारण बहस नहीं हो पाई। इस मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत तथा निशांत बोड़ा ने सलमान की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी पेश की। इसमें बताया गया है कि सलमान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त होने के चलते न्यायालय में उपस्थित नहीं हो सकता। लिहाजा उसकी हाजिरी माफी की अर्जी स्वीकार की जाए। इस पर न्यायाधीश ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि आपका मुव्वकिल पिछली लगातार दस सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहा है तथा हाजिर माफी की अर्जी दी है। इसलिए आगामी पेशी पर आरोपी को न्यायालय में उपस्थित रखें। हालांकि ऐसी कोई कानूनी बाध्यता नहीं है कि अपील की सुनवाई के दौरान आरोपी न्यायालय में उपस्थित रहे।