वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. गणपति उत्सव सूर्यनगरी में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में गणपति पांडाल में एक से बढकऱ एक आकर्षक प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है। इसी क्रम में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के 11 सेक्टर स्थित होलीका चौक में युवा समिति की ओर से मिट्टी से बनाई गई विशाल प्रतिमा को स्थापित किया गया है। करीब 200 किलो वजनी गणेश की प्रतिमा और 100 किलो वजनी मूषकराज की प्रतिमा को क्रेन की सहायता से पांडाल में स्थापित किया गया है। इस प्रतिमा में गणपति आमजन को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने का संदेश देते आए हैं। गत वर्ष इस पांडाल में स्थापित की गई प्रतिमा में गणपति हेलमेट पहनने का संदेश देते नजर आए थे।