5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्मी की गोपनीय सूचनाएं पाक भेज रहा था गैस एजेंसी संचालक

- आर्मी इंटेलीलेंस जोधपुर और स्टेट इंटेलीजेंस ने नरहड़ झुंझनू से पकड़ा- पाक से बैंक खाते में मिले थे दस हजार रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
आर्मी की गोपनीय सूचनाएं पाक भेज रहा था गैस एजेंसी संचालक

आर्मी की गोपनीय सूचनाएं पाक भेज रहा था गैस एजेंसी संचालक

जोधपुर. झुंझनूं के नरहड़ में स्थित आर्मी कैंप के फोटो और गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजने के आरोप में गुरुवार को गैस एजेंसी संचालक संदीप कुमार (30) को जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया। सेना की दक्षिण कमान के अंतर्गत आर्मी इंटेजीजेंस जोधपुर और स्टेट इंटेलीजेंस की संयुक्त कार्यवाही में इसे पकड़ा गया।
संदीप की गैस एजेंसी नरहड़ आर्मी कैंप के सामने ही है। वह मूलत: वहीं का रहने वाला है। उसने कैंप की कई फोटो और जवानों के बारे में कई सूचनाएं पाक भेजी। आर्मी में गैस सप्लाई करने के कारण संदीप ने कई जगह घुसपैठ थी। ऐसे में कई जानकारियां लीक कर दी। उसे पाकिस्तान से बैंक खाते में 10 हजार रुपए भी मिले थे। पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि पाकिस्तान हैंडलिंग अफसर ने संदीप के साथ वाट्सएप चैट के जरिए सूचनाएं प्राप्त की। इसे 12 सितंबर को हिरासत में लिया गया था। जयपुर स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र में सभी एजेंसियों की पूछताछ के बाद इसे शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।