17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के लिए आई बड़ी खुशखबरी : अब घरों में पाइप लाइन से आएगी गैस, शुरू होगा सीएनजी गैस स्टेशन

दिल्ली, मुम्बई व अहमदाबाद की तर्ज पर जोधपुर में सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्य स्टेशन (मदर स्टेशन) सालावास में स्थापित होगा। इसे मार्च 2020 तक स्थापित करने का लक्ष्य है।

2 min read
Google source verification
gas pipe line installation work will be done in jodhpur

जोधपुर के लिए आई बड़ी खुशखबरी : अब घरों में पाइप लाइन से आएगी गैस, शुरू होगा सीएनजी गैस स्टेशन

अविनाश केवलिया/जोधपुर. शहर में गैस पाइप लाइन से घरेलू चूल्हा जलाने का सपना आगामी वर्ष में पूरा हो सकता है। साथ ही सीएनजी गैस स्टेशन भी बनाया जाएगा। मंगलवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में इस प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई। सभी विभागों को समन्वय करने के निर्देश दिए गए हैं। जोधपुर में एजीएण्डपी कंपनी को सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित करने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस जारी किया गया है।

कम्पनी का एचपीसीएल व आइओसी कंपनी के साथ एमओयू हो चुका है। दिल्ली, मुम्बई व अहमदाबाद की तर्ज पर जोधपुर में सीएनजी गैस स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्य स्टेशन (मदर स्टेशन) सालावास में स्थापित होगा। इसे मार्च 2020 तक स्थापित करने का लक्ष्य है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर) सीमा कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय महिपाल भारद्वाज, जेडीए सचिव हरभान मीणा, उपायुक्त ओ.पी विश्नोई, नगर निगम उपायुक्त अनुराग भार्गव, आकांक्षा बैरवा, अधीक्षण अभियंता सम्पत मेघवाल, अधिशाषी अभियंता सुधीर माथुर मौजूद रहे।

यहां होंगे सीएनजी गैस स्टेशन
मुख्य स्टेशन के अलावा अन्य छोटे स्टेशन लाल सागर, भगत की कोठी, पाल रोड व कुड़ी भगतासनी में आइओसी व एचपीसीएल के पेट्रोल पम्प पर स्थापित होंगे। कम्पनी द्वारा भविष्य में जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सुविधा को बढ़ाया जाएगा।

घरों में इसी वर्ष कनेक्शन
वर्ष 2020 में घरेलू कनेक्शन चौपासनी, पाल रोड, मिल्क मैन कॉलानी, शास्त्री नगर क्षेत्र में दिए जाएंगे। इन क्षेत्रों में पाइप लाइन पहले बिछाई जाएगी। इसके बाद अगले पांच साल में पूरे जोधपुर शहर में पाइप लाइन बिछा दी जाएगी।

उद्योग व व्यापारियों को ऐसे देंगे कनेक्शन
कम्पनी द्वारा बोरानाड़ा व बासनी औद्योगिक क्षेत्र में पाइप लाइन बिछा कर औद्योगिक इकाइयों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। साथ ही शहर में होटल, रेस्टोरेंट व बेकरी, अन्य वाणिज्यिक संस्थानों, सरकारी, अन्य संस्थानों में भी कनेक्शन दिए जाएंगे।

अधिकारियों को सख्त हिदायत
बैठक में कंपनी के मनीष गोस्वामी ने प्रजेंटेशन दिया। साथ ही कलक्टर ने जेडीए को सालावास स्थित स्टेशन भूमि रूपतांतरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। सा.नि.वि., रीको, (बासनी एवं बोरानाडा), जेडीए, नगर निगम को इस प्रोजेक्ट के लिए पाइप बिछाने की अनुमति/अनापत्ति जारी करने के निर्देश दिए।

वैल्यू एडीशनअभी कोटा में है गैस पाइप लाइन
वर्तमान में कोटा ही एकमात्र शहर है जहां कुछ कॉलोनी में पाइप लाइन के जरिये नेचुरेल गैस पहुंचाई जा रही है। अब प्रदेश के 20 अन्य शहरों में नेचुरल गैस पाइप लाइन के जरिये पहुंचाने की योजना है। इसमें जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर एक क्लस्टर में है। इसके अलावा 13 शहरों को पहले चरण व 7 शहरों को दूसरे चरण में लाभांवित किया जाएगा।

प्रदेश में अभी यह है गैस पाइप लाइन के हालात
- 500 से ज्यादा घरों में गैस से कनेक्शन दिया जा रहा है।
- 15 सौ ज्यादा घर इसके लिए कतार में हैं।
- 3 स्टेशन बने हुए हैं प्रदेश में।
(राजस्थान राज्य गैस लिमिटेड के अनुसार)