1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 साल की उम्र से फूड की फोटो शेयर कर रहे गौरव

- हमारी कनेक्ट सीरिज में हम आज कुछ और सोशल मीडिया फ्रेंडली लोगों को आप से मिलवा रहे- अपनी जर्नी की शुरुआत बता रहे कुछ ब्लॉगर

less than 1 minute read
Google source verification
14 साल की उम्र से फूड की फोटो शेयर कर रहे गौरव

14 साल की उम्र से फूड की फोटो शेयर कर रहे गौरव

अविनाश केवलिया (avinash kewaliya)
जोधपुर।
जब शौक धीरे-धीरे आपका प्रोफेशन बन जाता है तो उसको सभी पसंद करते हैं और आप भी अपने काम से हमेशा खुश रहते हैं। ऐसे ही कुछ शौक को सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाने वालों की कहानियां शेयर कर रहे हैं। पत्रिका ने पहली कड़ी में फूड ब्लॉगिंग के कुछ सक्रिय लोगों के बारें में बताया था। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कुछ और क्रिएटिव लोगों की कहानियां उनकी जुबानी बता रहे हैं।

गौरव सिंघवी बताते हैं कि जब वे 14 साल के थे, तब से सोशल मीडिया पर फूड की फोटो शेयर करते थे। नए-नए जायके को लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता था। लेकिन उस समय ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी नहीं थी। इसी साल अगस्त में एक रेस्टोरेंट संचालक ने मुझे इसके बारे में बताया। तब से ऑफिशियल इसकी शुरुआत की और मि. फूडी ऑफिशियल नाम से चला रहा हूं।

आप भी जुड़ सकते हैं
फूड और फैशन के बारे में यदि आप भी कुछ जानकारी शेयर करना चाहते हैं या बताना चाहते हैं अपनी कहानी साझा करें या 9672999227 पर वाट्सएप करें।