6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

gehlot raje alliance : राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत बोले- ऐसी भाषा सीएम को शोभा नहीं देती

राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा है कि मुख्यमंत्री को विरोधी दल के नेताओं के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल शोभा नहीं देता।

less than 1 minute read
Google source verification
gehlot raje alliance : राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत बोले- ऐसी भाषा सीएम को शोभा नहीं देती

gehlot raje alliance : राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत बोले- ऐसी भाषा सीएम को शोभा नहीं देती

‘घर की लड़ाई से त्रस्त सीएम बता रहें भाजपा नेताओं को मददगार’
राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत ने साधा निशाना

#gehlot raje alliance

जोधपुर. राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता राजेंद्र गहलोत ने कहा है कि अपनी नाकामियों से बचने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व पूर्व विधानसभाध्यक्ष कैलाश मेघवाल जैसे नेताओं का नाम ले रहे हैं कि इन्होंने उनकी सरकार बचाने में मदद की। गहलोत ने ऐसा बयान देकर भाजपा के दिग्गज नेताओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

राजेन्द्र गहलोत ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि वसुंधरा व मेघवाल की रग-रग में भाजपा बसती है। वसुंधरा उस मां की बेटी हैं, जिन्होंने कांग्रेस शासन में थोपे गए आपातकाल के दौरान19 महीने जेल में गुजारे। मेघवाल ने भी आपातकाल के दौरान जेल जाकर संघर्ष किया। ऐसे नेता कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई की वजह से संकट में फंसी सरकार को बचाने की सोच भी नहीं सकते। गहलोत ने दोनों नेताओं को अपनी सरकार बचाने में मददगार बताकर अपनी खीझ मिटाने का प्रयास मात्र किया है। मुख्यमंत्री को विरोधी दल के नेताओं के प्रति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल शोभा नहीं देता।