
राजस्थान के जोधपुर शहर में 'अंतिम सत्य' नाम से एक फ्युनरल सर्विस स्टार्टअप शुरू हुआ है।

इस सर्विस में मौत होने पर रोने या कंधा देने वाले लोग उपलब्ध होंगे।

किसी की मौत होने पर अंतिम सत्य की टीम महिला और पुरुष को रोने के लिए भेजेगी। जिस हिसाब से पैसे मिलेंगे टीम उस हिसाब से रोएगी।

मौत पर होने वाले लगभग सारे कामों के लिए पंडित से लेकर श्मशान घाट तक ले जाने के लिए स्टाफ उपलब्ध है।

कंपनी 10 से 15 दिन तक का फुल पैकेज देती है। इसमें पैकेज की अधिकतम राशि डेढ़ लाख रुपए है।