
'घर-घर औषधि योजना एवं 72 वें वन महोत्सव का आगाज
जोधपुर. राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना 'घर-घर औषधि योजनाÓ एवं 72 वें वन महोत्सव का आगाज जोधपुर जिले में उम्मेद उद्यान में स्थित जनाना गार्डन परिसर में 21 लाभान्वित परिवारों को गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा व कालमेघ प्रजाति के 2-2 औषधीय पौधे नि:शुल्क वितरित कर किया गया। मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर क्षेत्र कुंती देवडा, सुनिल परिहार निदेशक स्वतंत्र प्रभार- रीको, राजेन्द्र सिंह सोलंकी पूर्व चेयरमैन जेडीए, समाजसेवी जसवंत सिंह क'छवाह, एसआरवी मूर्थी, सम्भागीय मुख्य वन संरक्षक जोधपुर, बेगाराम जाट, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जोधपुर, रामचन्द्र गरवा, अति. जिला कलक्टर (शहर), राज बिहारी मित्तल, उप वन संरक्षक, जोधपुर, विजय बोराणा, उप वन संरक्षक (वन्यजीव), राकेश कुमार, उपायुक्त नगर निगम दक्षिण, मदन सिंह बोडा, क्षेत्रीय वन अधिकारी शेरगढ़, रेंजर रवि माथुर, जयकिशन पुरोहित, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा एवं वन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य वन संरक्षक एसआरवी मूर्थी ने 'घर-घर औषधि योजनाÓ की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया। निरोगी राजस्थान की संकल्पना को पूरा करने के लिए लागू की गई इस योजना में जनभागीदारी एवं चारों औषधीय पौधों के गुणों व उपयोग की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत बताई। इस अवसर पर अतिथियों ने 72 वें वन महोत्सव का शुभारंभ उम्मेद उद्यान परिसर में सांकेतिक रूप से 11 पौधे रोपित कर किया गया। मंच संचालन रतन सिंह चम्पावत ने किया।
Published on:
02 Aug 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
