25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध लेने निकली बालिका लापता, सात घंटे बाद पड़ोस के बाथरूम में मिली

- बालिका को सकुशल पाकर परिजन व पुलिस ने ली राहत की सांस

less than 1 minute read
Google source verification
दूध लेने निकली बालिका लापता, सात घंटे बाद पड़ोस के बाथरूम में मिली

दूध लेने निकली बालिका लापता, सात घंटे बाद पड़ोस के बाथरूम में मिली

जोधपुर.
प्रतापनगर थानान्तर्गत 5वीं रोड चौराहे के पास जाकिर हुसैन कॉलोनी में दूध लेने निकली एक बालिका के गायब होने की सूचना से मंगलवार शाम हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश शुरू की तो पड़ोस के बाथरूम में छुपी बालिका को सकुशल ढूंढकर परिजन को सुपुर्द किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि जाकिर हुसैन कॉलोनी निवासी दस वर्षीय बालिका सुबह दूध लेने के लिए घर से कुछ दूर स्थित दुकान गई। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। चिंतित परिजन ने तलाश शुरू की और हर संभव जगह तलाशा। लेकिन बालिका का पता नहीं लग पाया। शाम साढ़े चार बजे परिजन प्रतापनगर थाने पहुंचे और बालिका के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई।
देवनगर थानाधिकारी सोमकरण, एसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल पप्पाराम, दलपतराम, कांस्टेबल संतराम व भोमाराम ने तलाश शुरू की। घर व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए। मोहम्मद युसुफ के घर के बाहर बैठी मां से पुलिस ने बालिका के बारे में जानकारी ली। वृद्धा ने बताया कि बालिका दूध लेने दुकान आई थी। दूध न मिलने पर वह आधा घंटे तक दुकान के बाहर बैठी रही। फिर गायब हो गई। वृद्धा से जानकारी लेने के दौरान दुकान के पड़ोस में बाथरूम का दरवाजा हिलने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने दरवाजा खटाखटाया तो अंदर से डरी-सहमी बालिका बाहर आ गई।

पुलिस ने माता-पिता को बुलाया और उनके सामने बालिका से बाथरूम में छुपे होने का कारण पूछा। तब उसने बताया कि दूध न मिलने पर वह घरवालों के डर से बाथरूम में छुप गई थी। उसके साथ किसी ने गलत हरकत नहीं की। पुलिस ने बालिका के बयान दर्ज किए और फिर तसल्ली होने पर परिजन को सुपुर्द की।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग