26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 लाख के सोने-चांदी के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

- सूने मकान में नकबजनी का खुलासा

less than 1 minute read
Google source verification

विवेक विहार थाना पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जोधपुर.

विवेक विहार थाना पुलिस ने नंदवान गांव में अणिया नाडा के पास सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवर चोरी करने के मामले का खुलासा कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे 20 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए गए हैं।

थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि गत 4 मई को नंदवान में अणिया नाडा निवासी भल्लाराम मेघवाल अपनी पत्नी के साथ खेती करने के लिए हीराखेड़ी खेत गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। रात दस बजे दम्पती घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली थी। पीछे कमरे में लोहे की टंकी का ढक्कन खुला था। लकड़ी के बक्से का ढक्कन टूटा पड़ा था। चोरों ने तीन सोने की कंठी, एक लाख रुपए, सोने का तिमणिया, चांदी का कंदोरा व अन्य सामान चुरा लिया। दूसरे दिन पुलिस ने नकबजनी का मामला दर्ज किया। तकनीकी पहलूओं से जांच के बाद पुलिस ने सरेचां गांव में भीलों की ढाणी निवासी रमेश (20) पुत्र रूपाराम मेघवाल व भेंपाराम उर्फ भूपेन्द्र (28) पुत्र घेवरराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। आरोपी रिमाण्ड पर हैं और पूछताछ की जा रही है।

इनकी निशानदेही से 20 लाख रुपए सोने व चांदी के आभूषण बरामद किए गए। कार्रवाई में एसआइ महेन्द्रसिंह मीणा, हेड कांस्टेबल दौलाराम, कांस्टेबल रामकेश, नोरताराम आदि शामिल थे।