6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Theft : 1.55 लाख रुपए और लाखों का सोना चोरी

- चोरों ने दो सूने मकान के ताले तोड़े, एक मकान में खड़ी जीप चुरा ले गए

2 min read
Google source verification
Gold Theft : 1.55 लाख रुपए और लाखों का सोना चोरी

Gold Theft : 1.55 लाख रुपए और लाखों का सोना चोरी

जोधपुर।
सर्दी और शादियों के बीच सक्रिय चोरों की गैंग ने लूनी थानान्तर्गत (Police station Luni) धुंधाड़ा व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत (Police station Chopasni housing board) वैष्णव नगर में दो मकानों के ताले तोड़कर डेढ़ लाख रुपए व लाखों के सोने व चांदी के आभूषण (Lakhs of Rs and gold stolen) चुरा लिए। वहीं, झंवर के दईपड़ा खींचियान गांव के मकान में खड़ी एक जीप चोर चुरा ले गए। (Jeep stolen inside house)
पुलिस के अनुसार वैष्णव नगर निवासी नर्स केटी वर्गिस पत्नी योगेन्द्र रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गत दो नवम्बर को जयपुर गई थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। पालतू श्वान की देखरेख के लिए कामवाली सुबह व शाम वहां आती थी। गत रविवार को कामवाली ने मकान के ताले टूटे होने की जानकारी दी थी। इस पर केटी वर्गिस जयपुर से जोधपुर लौटी।मकान के मुख्य गेट और अंदर कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारियों के ताले भी टूटे पड़े थे। चोरों ने 22 ग्राम सोने का सैट, 8 ग्राम सोने का झुमका, दस ग्राम सोने का टौपस, चांदी की चार गिलास, चांदी के 30 सिक्के, चांदी का दो हजार का एक नोट, 250 ग्राम चांदी के सिक्के व बच्चों की पायल व जेवर के साथ-साथ दस हजार रुपए चुरा लिए।
उधर, धुंधाड़ा में बापू वालों का बास निवासी ललित पुत्र मदन गोपाल दवे गत 26 नवम्बर को परिवार सहित शहर आए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था। 29 नवम्बर को वो गांव लौटे तो कमरे व अलमारी के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने 1.45 लाख रुपए, आधा तोला सोने का झुमका, चांदी के आभूषण, सिक्के, अंगूठियां व बिच्छियां चुरा ली।
मकान के अंदर से जीप चुराई
झंवर थानान्तर्गत दईपड़ा खींचियान निवासी हड़मानराम सुथार की जीप देर रात मकान के अंदर खड़ी थी। घरवाले सुबह उठे तो जीप नहीं मिली। लॉक तोड़कर मध्यरात्रि चोरों ने मकान के अंदर से जीप चुरा ली। हड़मान के चचेरे भाई उमाराम ने चोरी का मामला दर्ज कराया।