20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Goldsmith murder : ज्वैलर हत्याकाण्ड : सीबीआइ जांच की मांग

- लूट के लिए अपहरण के बाद ज्वैलर को जिंदा जलाने का मामला

Google source verification

जोधपुर।
बोरानाडा थानान्तर्गत (Police station Boranada) पाल में आवासीय कॉलोनी के बाहर ज्वैलरी दुकान से ज्वैलर का अपहरण करने के बाद जिंदा जलाकर हत्या (Jweller murder and robbery case) व आभूषण लूट के मामले में परिजन में रोष व्याप्त है। उन्होंने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्याकाण्ड की सीबीआइ (Deemand of CBI inquiry in jwellery murder case) जांच और परिवारिक सदस्यों के साथ चोरी व नकबजनी की चार अन्य वारदातों का खुलासा करने की मांग की है।
एसओजी (SOG) जांच पर असंतोष
पाल बालाजी के सामने बालाजी नगर निवासी भंवरलाल सोनी ने ज्ञापन में बताया कि आशापूर्णा सिटी के बाहर स्थित ज्वैलरी दुकान से पुत्र अनिल सोनी का उसी की कार में अपहरण कर लिया गया था। आभूषण लूटने के बाद चलती कार में चाकू घोंप दिया था और फिर उदयपुर जिले में रणकपुर घाटे में जिंदा जलाकर शव जंगल में फेंक दिया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, लेकिन परिजन को हत्याकाण्ड में और भी लोगों के शामिल होने का अंदेशा है। परिजन के असंतोष जताने पर एसओजी को जांच सौंपी गई थी। एसओजी भी आभूषण बरामद नहीं कर पाई। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। एसओजी ने परिजन को अभी तक प्रगति रिपोर्ट भी नहीं बताई है।अभी तक मृतक की घड़ी, मोबाइल, पर्स, ऐनक, दुकान की चाबियां अभी तक बरामद नहीं की गई है। ऐसे में परिजन ने मामले की सीबीआइ से जांच कराने, हत्या का कारण पता लगाने, जेवर बरामद करने, आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी की मांग की है। मांगें न मानने पर 15 दिन बाद परिवार सहित कलक्टर कार्यालय के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई है।
परिजन के साथ चार और वारदातें
आरोप है कि अनिल सोनी की हत्या के बाद गत 15 जुलाई को भंवरलाल के छोटे भाई की कार से बैटरी व म्युजिक सिस्टम चोरी कर लिया गया था। कार में तोड़-फोड़ भी की गई थी। झंवर थाने में मामला दर्ज है। 18 अगस्त को बोरानाडा थानान्तर्गत आशापूर्णा सिटी के पास चाचा की मातेश्वरी ज्वैलर्स नामक दुकान में चोरी हुई थी। गत 23 अक्टूबर को मृतक अनिल सोनी की दुकान से ज्वैलर चुरा लिए गए थे। 23 दिसम्बर को छोटे भाई की बाइक चोरी कर ली गई थी। इन सभी वारदातों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।