10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : आइआइटी जोधपुर की पहल, देश में पहली बार यह संस्थान करा रहा हिन्दी माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई

Good News : आइआइटी जोधपुर की बड़ी पहल। देश में पहली बार आइआइटी जोधपुर इस वर्ष हिन्दी माध्यम से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करा रहा है।। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Good News Rajasthan IIT Jodhpur Initiative First Time in Country this institute Provide Engineering Education through Hindi Medium

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर

Good News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) जोधपुर ने इस साल पहली बार प्रयोग करते हुए बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) पाठ्यक्रम को अंग्रेजी के साथ हिन्दी माध्यम में शुरू किया। पहले साल 120 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें 106 छात्र और 14 छात्राएं हैं। हालांकि आइआइटी जोधपुर में बीटेक हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम दोनों की कक्षाएं एक ही शिक्षक ले रहे हैं। हिन्दी माध्यम की कक्षाओं में विद्यार्थियों को हिंग्लिश यानी हिन्दी के साथ अंग्रेजी में भी पढ़ाया जा रहा है ताकि बीटेक द्वितीय वर्ष की अंग्रेजी माध्यम की कक्षा में बच्चे आसानी से समायोजित हो पाएं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हो।

आइआइटी जोधपुर का यह कदम होगा कारगर सिद्ध

गौरतलब है कि देशभर में 12वीं तक की पढ़ाई अंग्रेजी के अलावा हिन्दी सहित अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में होती है, लेकिन 12वीं के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल में प्रवेश लेते ही सीधा अंग्रेजी माध्यम का सामना करना पड़ता है। जिससे छात्र-छात्राएं जल्दी सहज नहीं हो पाते हैं। आइआइटी जोधपुर का यह कदम ऐसे छात्र छात्राओं के लिए कारगर सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें -

Good News : राजस्थान में अब हिंदी माध्यम से भी होगी मेडिकल की पढ़ाई, सूचना जारी

बीटेक प्रोग्राम लाने वाली देश की पहली आइआइटी

हिन्दी माध्यम में बीटेक शुरू करने वाली आइआइटी जोधपुर देश की पहली आइआइटी है। इस साल यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। बीटेक द्वितीय वर्ष संभवत: हिन्दी माध्यम में नहीं रखा जाएगा। आइआइटी जोधपुर का यह कदम नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है, जिसमें क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई को महत्व देने की बात कही गई है।

किस राज्य से कितने विद्यार्थी

राज्य - संख्या

राजस्थान - 49
महाराष्ट्र - 14
उत्तरप्रदेश - 12
बिहार - 11
मध्यप्रदेश - 06
दिल्ली - 06
गुजरात - 05
हरियाणा - 04
उत्तराखण्ड - 03
पश्चिम बंगाल - 03
तमिलनाडु - 02
झारखण्ड - 02
पंजाब - 01
कर्नाटक - 01
आंध्रप्रदेश - 01 ।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान की सरकार की नई योजना, किसानों को मिलेगी 50 हजार की सब्सिडी, जानें क्यों