
नौकरी तो देती है 40 तक लेकिन बेरोजगार 30 साल तक ही मानती है सरकार!
अविनाश केवलिया/जोधपुर. राज्य सरकार के अधीन जिन विभागों में सरकारी नौकरियां निकलती हैं, वहां आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष है, लेकिन सरकार युवाओं को महज 30 साल तक ही बेरोजगार मानती है। यह सुनने व पढऩे में भले अजीब लगे लेकिन बेरोजगारी भत्ते के सालों पुराने नियम तो ऐसे ही हैं। चुनावी वादे के तौर पर बेरोजगारी भत्ता तो लगातार बढ़ाया जा रहा है, लेकिन इसके लिए पात्र होने के मानक आज भी पुराने हैं।
विधानसभा चुनाव से पहले और परिणाम आने के बाद जो प्रमुख मुद्दे चर्चा में रहे उनमें बेरोजगारी भत्ता भी एक है। किसान कर्ज माफी के साथ बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने का वादा सरकार ने किया और चुनावों के बाद विपक्ष ने भी इस मुद्दे को खूब उछाला। घोषणा को लागू करने के आदेश देकर सरकार ने एक वादा पूरा करने का जस तो ले लिया, लेकिन इसकी एक कमी को अनछुआ ही रखा। यह बड़ी कमी है उम्र को लेकर। जिसमें कई बेरोजगार युवक बिना बेरोजगारी भत्ते के ही रहेंगे।
ऐसे समझें गणित
राज्य सरकार में नौकरी के लिए आप तैयारी कर रहे हैं तो 40 साल तक अपनी योग्यता के अनुसार परीक्षाएं दे सकते हैं। इधर, बेरोजगार युवाओं को सरकार बेरोजगारी भत्ता देती है, लेकिन यदि आपने 30 साल की उम्र पार कर ली है तो आप इस राशि के लिए पात्र नहीं रहेंगे। ऐसे में इसके बाद 40 साल की उम्र तक तैयारी करने वाले युवा जो किसी कारण से 30 साल तक पंजीयन नहीं करवा पाए थे वे अब इस भत्ते के पात्र ही नहीं रहेंगे।
उम्र की बाधा को भूल गए
पहले राज्य सरकार की ओर से सरकारी नौकरियों के लिए उम्र 35 वर्ष ही थी। भाजपा शासन में यह उम्र बढ़ाकर 40 वर्ष कर व महिलाओं-आरक्षित वर्ग के लिए उम्र 45 वर्ष की गई। कांग्रेस सरकार ने दूसरा संशोधन कर भत्ते की राशि बढ़ा दी। लेकिन उम्र के बारे में किसी का ध्यान नहीं गया। अब बड़ी मांग इस उम्र सीमा को बढ़ाने की हो रही है। खास बात यह है कि यदि 30 से बढ़ाकर 35 या 40 साल भी उम्र सीमा की जाती है तब भी अधिकतम दो साल तक ही भत्ता दिया जाएगा। ऐसे में सरकार पर भी अतिरिक्त भार बढऩे की आशंका नहीं है।
जानिए बेरोजगारी भत्ते के बारे में
- बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र सामान्य व ओबीसी युवकों की अधिकतम उम्र सीमा 30 है।
- महिलाओं, एससी-एसटी वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 है।
- यह भत्ता युवकों को तीन हजार रुपए प्रति माह।
- युवतियों को 35 सौ रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।
- 24 माह तक कुल यह भत्ता दिया जाता है।
- एक बेरोजगार युवक को दो साल में कुल 72 हजार रुपए।
- एक बेरोजगार युवती को दो साल में कुल 84 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।
इनका कहना है
बेरोजगारी भत्ते की प्रक्रिया वही है सिर्फ राशि बढ़ाई गई है। 30 साल तक की उम्र तक ही इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। अभी इसमें संशोधन को लेकर कोई बात नहीं चल रही है।
- एम.एल विजयवर्गीय, उप निदेशक, रोजगार निदेशालय जयपुर
Published on:
19 Feb 2019 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
