20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथानिया में ग्राम पंचायत ने लगवाए दस सीसीटीवी कैमरे

- पुलिस स्टेशन मथानिया में मॉनिटर से होगी निगरानी

less than 1 minute read
Google source verification
मथानिया में ग्राम पंचायत ने लगवाए दस सीसीटीवी कैमरे

मथानिया में ग्राम पंचायत ने लगवाए दस सीसीटीवी कैमरे

जोधपुर.
मथानिया ग्राम पंचायत की ओर से मथानिया कस्बे में विभिन्न जगहों पर दस सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पुलिस स्टेशन मथानिया में मॉनिटर लगवाकर निगरानी शुरू की गई है।
थानाधिकारी डॉ गौतम डोटासरा ने बताया कि अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ में सहायक के लिए कस्बे में दस जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के आग्रह पर सरपंच सीपी सोलंकी और सीएलजी सदस्यों की ओर से यह कैमरे लगाए गए हैं। वहीं, मॉनिटरिंग के लिए एलइडी टीवी भी मुहैया करवाई गई है। जो पुलिस स्टेशन लगाई गई है। जिससे सतत निगरानी की जा रही है।
पुलिस की ओर से जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कमिश्नरेट के हर थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने थानाधिकारियों को मौजूद कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। ताकि वारदात पर अंकुश लगे और वारदात करके भागने वाले अपराधी की पहचान कर पकड़ा जा सक।