जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर फर्जी फर्में बनाने और जीएसटी चोरी कर धोखाधड़ी करने के लम्बे समय से फरार एक आरोपी को गुरुवार को बाड़मेर से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि अलग-अलग लोगों के नाम से फर्जी तरीके से फर्मे बनाईं गईं थी। इन फर्मों से फर्जी बिलिंग कर जीएसटी चोरी व रिफण्ड हासिल कर धोखाधड़ी की गई थी। इस संबंध में दो एफआइआर दर्ज कराई गई थी। इन मामलों में बाड़मेर निवासी ओमप्रकाश फरार था। उसके बाड़मेर में होने की सूचना पर पुलिस भेजी गई, जहां तलाश के बाद पुलिस ने बाड़मेर के रागेश्वरी टर्मिनल थानान्तर्गत गोलिया गर्वा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र भाकरराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।