6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gun shot : मामूली विवाद में युवक पर गोली चलाई, यहां लगी गोली

- नाथड़ाऊ गांव में साइड देने को लेकर उपजे विवाद में झगड़ा, हमलावर फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Gun shot : मामूली विवाद में युवक पर गोली चलाई, यहां लगी गोली

Gun shot : मामूली विवाद में युवक पर गोली चलाई, यहां लगी गोली

जोधपुर।
जिले के देचू थानान्तर्गत (Police station Dechu) नाथड़ाऊ (Nathraau village) गांव में साइड को लेकर उपजे विवाद के बाद गुरुवार शाम एक युवक ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर गोली (Gun shot on a young man) चला दी। बांह में गोली लगने से वह घायल हो गया। हमलावरों का सुराग नहीं लग पाया। (A young man injured in gun shot)
थानाधिकारी राजेश बिश्नोई ने बताया कि नाथड़ाऊ गांव निवासी विशाल सिंह शाम को बाइक पर गांव से निकल रहा था। इतने में कार में सवार सामराऊ निवासी अनिल बिश्नोई व अन्य भी उधर आए। साइड देने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कार में सवार अनिल ने देसी पिस्तौल निकाली और बाइक सवार विशालसिंह पर गोली चला दी। जो उसकी बांह पर जा लगी। उसके खून बहने लगा। यह देख हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुन आस-पास के ग्रामीण वहां आए और युवक को नजदीक के अस्पताल ले गए, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कराई। देर रात तक कोई हमलावर पकड़ में नहीं आ सका था।
हमलावरों की तलाश में टीमें गठित
वारदात का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। उसने हमले में अनिल बिश्नोई और अन्य के शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर हमलावरों की तलाश शुरू की है। फिलहाल उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।