18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाएंगे ‘ज्ञानदूत’

jnvu news - 20 कठिन टॉपिक पर ऑनलाइन लाइव कक्षाएं लेंगे शिक्षक, 9 जून से 31 जुलाई तक चलेगा- प्रदेश के प्रत्येक कॉलेज को विषयवार सौंपी जाएगी जिम्मेदारी- कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की पहल, इस पर शिक्षक पर जोर-जबरदस्ती नहीं, इच्छा है तो ही बनो ज्ञानदूत  

less than 1 minute read
Google source verification
कॉलेज के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाएंगे ‘ज्ञानदूत’

कॉलेज के विद्यार्थियों को घर बैठे पढ़ाएंगे ‘ज्ञानदूत’

जोधपुर. लगातार दूसरे साल लॉकडाउन के कारण कॉलेज व विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह ठप होने और महामारी में भविष्य की चिंता के मदद्देनजर कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने नई पहल की है। आयुक्तालय की ओर जून और जुलाई में घर बैठे विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शिक्षक परीक्षा में महत्वपूर्ण विषय से संबंधित 20 टॉपिक पढ़ाएंगे। आवश्यकता के अनुसार इसमें बढ़ोतरी भी की जा सकेगी। विद्यार्थी 3 जून तक इसमें पंजीकरण कर सकता है। यह नि:शुल्क होगा। इसका नाम ‘ज्ञानदूत’ रखा गया है। कक्षाएं लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसकी दैनिक रिपोर्ट आयुक्तालय जाएगी।

शिक्षक अपनी इच्छा से ही बनेंगे ज्ञानदूत
कॉलेज में ग्रीष्मावकाश है। ऐसे में शिक्षकों से वॉलियन्टर आधार पर ही इस कार्यक्रम से जुडने का विकल्प रखा है। जो शिक्षक स्वैच्छिक आधार पर अपनी सेवाएं देना चाहते हैं वे अपना नाम आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा को भेजेंगे। इसकी अंतिम तिथि 7 जून है।

9 जून से 31 जुलाई तक पढ़ाई

स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्रत्येक विषय में 20-20 ऐसी महत्वपूर्ण विषय वस्तु जो कि उस विषय की आत्मा है और परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, को चिन्हित कर शिक्षक उस पर व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम 9 जून से 31 जुलाई तक आयोजित होगा।

पूरे प्रदेश में बनेगी टीम, संबंधित कॉलेज करेगा लीड
कक्षाओं के संचालन के लिए 3-4 सदस्यीय विषय विषेषज्ञ समूह बनाकर कॉलेजों को इनके आयोजन की जिम्मेदारी दी जाएगी। आयोजक महाविद्यालयों को भी उनके वार्षिक मूल्यांकन और राष्ट्रीय मूल्यांकन में लाभ मिल सकेगा।

.................................
‘इससे विद्यार्थियों का ध्यान कोरोना काल में उपज रहे निराशाजनक माहौल से हटाकर उन्हें सकारात्मकता, सृजनात्मकता और उद्देश्यपरकता से जोड़ा जाएगा। ऑनलाइन लाइव संवाद से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी होगा।’

संदेश नायक, आयुक्त, कॉलेज शिक्षा जयपुर


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग