अगर आपके पास भी आया है PM मोदी के नाम पर मैसेज तो हो जाएं सावधान, वरना खाली हो जाएगा बैंक खाता
जोधपुरPublished: Oct 17, 2023 08:50:17 am
विधानसभा चुनाव में साइबर अटैक के मामले बढ़ने के साथ हैकर्स भी सक्रिय हो गए हैं।
जोधपुर। विधानसभा चुनाव में साइबर अटैक के मामले बढ़ने के साथ हैकर्स भी सक्रिय हो गए हैं। चुनावी प्रचार प्रसार के नाम पर मोबाइल उपभोक्ताओं को तरह-तरह के मैसेज भेजे जा रहे हैं। हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मैसेज विभिन्न ग्रुप्स में वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी को वोट देने के लिए 28 दिन का फ्री रिचार्ज की बात कही जा रही है, जबकि वास्तव में लिंक पर क्लिक करने के बाद हैकर्स यूजर्स की जानकारी लेकर उसके बैंक या यूपीआई खाते से ही पैसे निकाल रहा है।