
पाबंद के बावजूद झगड़ा करना पड़ा भारी
जोधपुर।
नागौरी गेट थाना पुलिस ने पाबंद होने के बावजूद नियत अवधि में झगड़ा, मारपीट व जानलेवा हमला करने पर हिस्ट्रीशीटर सहित तीन युवकाें को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। इनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 में कार्रवाई की गई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) लाबूराम चौधरी ने बताया कि रामबाग हरिजन बस्ती निवासी विशाल उर्फ उनिया पुत्र राजेश वाल्मिकी को गत 6 जनवरी को संदिग्ध हालात व शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर 6 माह के लिए पाबंद कराया गया था। इसके बावजूद उसने 20 जनवरी को जानलेवा हमला किया था। उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई थी। वहीं, रामबाग हरिजन बस्ती निवासी सुनील उर्फ कालू पुत्र दीपक वाल्मिकी और लव पुत्र अजय घारू को गत वर्ष 14 नवम्बर को छह माह के लिए पाबंद कराया गया था। इसके बावजूद इन्होंने 11 दिसम्बर को मारपीट की थी। कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। थानाधिकारी शेषकरण बाहरठ ने बताया कि पाबंद अवधि में झगड़े व मारपीट करने के चलते तीनों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 122 में इस्तगासा पेश किया गया। कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। आरोपी विशाल हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 15, सुनील के खिलाफ 8 और लव के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं।
Published on:
18 Mar 2023 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
