जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पुलिस सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा बुधवार को सम्पन्न हुई। परीक्षा के तीसरे दिन जोधपुर में पंजीकृत 22 हज़ार 676 परीक्षार्थियों में से 44 फ़ीसदी ने उपस्थिति दर्ज कराई। तीन दिन तक चली परीक्षा के दौरान पंजीकृत करीब 68 हज़ार परीक्षार्थियों में से केवल 30 हज़ार परीक्षा देने पहुंचे।
एसआई की परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 के दरमियान अनिवार्य हिंदी का प्रश्न पत्र था जो औसत दर्जे का रहा। दूसरी पारी अपराह्न 3 से शाम 5 बजे के दौरान सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान का प्रश्न था। इसमें भी मध्य स्तर के प्रश्न पूछे गए।
एडीएम सिटी रामचंद्र गुहा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन तीनों दिन शांतिपूर्वक रहा। नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।