21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HANDICRAFT— हैण्डीक्राफ्ट फेयर वर्चुअल ट्रेड फेयर के तौर पर प्रमाणित

- फेयर से विभिन्न देशों से करीब 320 करोड़ रुपये की सीरियस बिजनेस इन्क्ववायरी होने की उम्मीद

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jul 22, 2020

HANSICRAFT--- हैण्डीक्राफ्ट फेयर वर्चुअल ट्रेड फेयर के तौर पर प्रमाणित

HANSICRAFT--- हैण्डीक्राफ्ट फेयर वर्चुअल ट्रेड फेयर के तौर पर प्रमाणित

जोधपुर।

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रेकॉड्र्स ने 25 वर्चुअल हॉलों में फैले हैण्डीक्राफ्ट दिल्ली फेयर के 49 वें संस्करण को पहले हस्तशिल्प वर्चुअल ट्रेड फेयर के तौर पर प्रमाणित किया है। एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट्स (इपीसीएच) की ओर से 13 से 19 जुलाई तक आयोजित इस फेयर में देश के के 1300 से ज्यादा निर्माताओं और निर्यातकों ने हिस्सा लिया था। फेयर के प्रेसिडेंट नीरज खन्ना ने बताया कि कोविड महामारी की वजह से इपीसीएच ने अपनी तरह का पहला और अनोखा प्रयोग करते हुए वर्चुअल ऑनलाइन हैण्डीक्राफ्ट फेयर आयोजित किया।इपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि फेयर में 108 देशों के करीब 4150 ओवरसीज बायर्स, बाइंग एजेंट्स, डोमेस्टिक रिटेल वाल्यूम खरीदारों ने हिस्सा लिया और घरेलू उत्पादों, होम डेकोर, लाइफ स्टाइल, फैशन, फ र्नीचर और टेक्सटाइल उत्पादों को खरीदने की इन्क्वायरी की। उन्होंने बताया कि दुनिया के विभिन्न देशों से करीब 320 करोड़ रुपये की सीरियस बिजनेस इन्क्ववायरी होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि इपीसीएच के इस वर्चुअल प्लेटफ ॉर्म ने इन निर्यातकों को एक अवसर दिया है, जिससे वे अपने व्यवसाय को अपने घर या फैक्ट्रियों से ही एक सुरक्षित वातावरण में करके फि र से जीवित कर सकेंगे।