भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नागौर दौरे को लेकर खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। खासकर अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी झेल रही भाजपा के लिए अब मुश्किलें बढ़ गई हैं, जब विधायक बेनीवाल ने अमित शाह के दौरे का विरोध करने की घोषणा कर दी है। इसके लिए उन्होंने 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय पर अपने समर्थकों की बैठक भी बुलाई है ताकि विरोध की रणनीति तैयार कर सकें।