13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गढ़ गागरोन नरेश संत पीपा की जयंती आज, पहले दिन रक्तदान ​शिविर में उमड़े युवा

महोत्सव के पहले रक्तदान शिविर, शाम को भजन संध्या में उमड़े श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
गढ़ गागरोन नरेश की जयंती आज, पहले दिन रक्तदान ​शिविर में उमड़े युवा

गढ़ गागरोन नरेश की जयंती आज, पहले दिन रक्तदान ​शिविर में उमड़े युवा

जोधपुर. चैत्र पूर्णिमा के दिन 16 अप्रेल को हनुमान जयंती और संत शिरोमणि पीपाजी महाराज की 699 वीं जयंती मनाई जाएगी। शहर के हनुमान मंदिराें में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। पीपा जयंती महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं और महिलाओ ने उत्साह से भाग लिया। शाम को विजय चौक िस्थत पीपाजी मंदिर में हुई भजन संध्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। शनिवार को पीपा जयंती मनाई जाएगी। दो साल बाद इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन शुक्रवार सुबह सुभाष चौक िस्थत न्याति बगेची हुए रक्तदान शिविर में राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी, भाजपा उपाध्यक्ष भंवरलाल दैय्या, पार्षद कब्बूलाल दैय्या, पूर्व पार्षद जयप्रकाश राखेचा, न्याति ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, आशाराम पंवार , विजय चौक स्थित पीपा जी के मन्दिर के प्रबंधक हनुमान चावड़ा सहित सहित अनेक गणमान्य लोग रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने पहुंचे। रक्तदान शिविर संयोजक पृथ्वीसिंह मकवाना और विजेंद्र गोयल ने बताया कि यह 14वां रक्तदान शिविर था।

पूजा व हवन के साथ शुरू हाेंगे कार्यक्रम

श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा और सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि शनिवार सुबह सवा सात बजे विजय चौक स्थित श्री पीपाजी महाराज के मन्दिर सहित हनुमान जी की भाखरी मन्दिर में पूजा अर्चना होगी। इसके बाद हवन अनुष्ठान होगा। यजमान दम्पत्ति की ओर से हवन में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना की जाएगी।

सुबह 10 बजे निकलेगी शोभायात्रा

उपाध्यक्ष सुखराम गोयल ने बताया कि विजय चौक से सुबह करीब दस बजे भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो अजयचौक, उम्मेद चौक, माणक चौक, त्रिपोलिया बाजार, सोजती गेट से मोहनपुरा पुलिया होते हुए रातानाडा स्थित समाज के भवन पर पहुंच कर विसर्जित होगी। महिला प्रभारी डॉ विजय लक्ष्मी गोयल ने बताया कि शोभायात्रा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत झांकियां शामिल की जाएगी। शोभायात्रा को लेकर महिलाओं में भी भारी उत्साह है। सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश उठाए शामिल होंगी। शोभायात्रा के विसर्जन के बाद पुलिस। लाईन के सामने स्थित आर्य समाज के भवन में समाज बंधुओं के लिए सामूहिक प्रसादी की व्यवस्था की गई है। भक्तजन दोपहर से लेकर शाम तक प्रसादी ग्रहण करेंगे।
मसूरिया बगेची में भी संत पीपा जी की प्रतिमा पर सुबह नौ बजे पूजा अर्चना व हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।