
8 जनवरी तक जमा होगी हार्डकॉपी
जोधपुर. प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मूल प्रमाण पत्र एवं प्रवेश से संबंधित दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि आठ जनवरी है। छात्र-छात्राएं शुक्रवार तक आवेदन की हार्ड कॉपी सहित अन्य दस्तावेज जमा करा सकेंगे।
राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला के प्रवेश प्रभारी कन्हैया लाल सारण ने बताया कि कॉलेज आयुक्तालय ने अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की है। जिन विद्यार्थियों का अंतिम रूप से कला, विज्ञान और वाणिज्य के प्रथम वर्ष में प्रवेश हो चुका है, वे विद्यार्थी अपने प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए मूल टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, दसवीं की अंकतालिका और 12वीं की अंकतालिका की दो-दो स्वयं प्रमाणित प्रति, बोनस प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की स्वयं प्रमाणित प्रतिलिपि कार्यालय समय में जमा करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 15 जनवरी तक कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कॉलेज खुलने की संभावना है। कुछ कॉलेज ऑनलाइन कक्षाओं की भी तैयारियां कर रहे हैं।
Published on:
04 Jan 2021 03:37 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
