
बीएसएफ एसटीसी में सेवानिवृत्त कार्मिकों की समस्याओं के लिए सुनवाई कैंप आज
जोधपुर.केन्द्रीय सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त तथा आश्रितों के कल्याण के लिए मंगलवार को कार्यालय सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर (stc bsf) में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उनकी समस्याओं की सुनवाई होगी और समाधान के लिए उच्च् स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। शिविर के दौरान सेवानिवृत्त कार्मिकों के सुझाव भी लिए जाएंगे। प्रशिक्षण केन्द्र के जिला कल्याण अधिकारी समादेष्टा वाइएस राठौड़ शिविर में मौजूद रहेंगे।
राजसमंद में शिविर सम्पन्न
राजस्थान राज्य के जिला राजसमंद के केन्द्रीय सशस्त्र बलों के सेवा निवृत्त, अपंग, विधवाओं तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए सोमवार सुबह 11:30 बजे पुलिस अधीक्षक, राजसमंद के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी समस्याओं का सुनकर समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। सेवानिवृत कार्मिकों के सुझावों को भी सुना गया तथा समाधान के लिए उच्च मुख्यालय प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर के जिला कल्याण अधिकारी योगेन्द्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
Updated on:
16 Jan 2023 08:16 pm
Published on:
16 Jan 2023 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
