
जोधपुर के प्रमोद वैष्णव ने निर्देशन के साथ अभिनय में भी छोड़ी छाप
जोधपुर
राजस्थान सांगीत नाटक अकादमी की ओर से आयोजित 27वें पांच दिवसीय ओम शिवपुरी नाट्य समारोह के तीसरे दिन गुरुवार शाम टाउन हॉल में जोधपुर के प्रमोद वैष्णव निर्देशित और ग्रासरूट आर्ट सोसाइटी की प्रस्तुति ‘रैगिंग’ में स्कूल-कॉलेजों में चोरीछिपे और मजे के लिए की जाने वाली रैगिंग को आड़े हाथों लिया गया।
कथानक के अनुसार मिडिल क्लास परिवार का इकलौता और होनहार लडक़ा रवि मेहनत और लगन से परीक्षा पास कर कॉलेज में एडमिशन लेता है। घरवालों को अपने लाडले से बड़ी उम्मीदें हैं।
पिता उसके इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं तो मां अक्सर ‘चंदा है तून, मेरा सूरज है तू...’ गाती है। एक दिन सीनियर्स कॉलेज में रैगिंग के नाम पर रवि को निर्वस्त्र कर देते हैं।
इससे आहत रवि जिंदा लाश की तरह घर पहुंचता है। इसके साथ ही रवि के परिवार के बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। रवि डिप्रेशन में आ जाता है और कॉलेज प्रशासन जांच के नाम पर उसे और उसके घर वालों को परेशान करता रहता है। नाटक का अंत परिवार की त्रासदी और टूटन को हकीकत की तरह पेश करती है।
बाबूजी का किरदार खुद निर्देशक ने अदा किया। नकुल दवे ने रवि, डिम्पल माहेश्वरी और अनुपमा वकील ने मां और ज्योत्सना केला, विजय गहलोत, अरुण सेन, अब्दुल सलीम टाक व मनीष परिहार ने अन्य पात्रों के तौर पर जीवंत अभिनय से छाप छोड़ी।
आज ‘राजपुताना’ का मंचन
शुक्रवार शाम जयपुर के तपन भट्ट के निर्देशन में ‘राजपुताना’ का मंचन किया जाएगा।
Published on:
19 Oct 2018 02:26 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
