3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire in Jodhpur: जोधपुर की फैक्ट्री में भीषण आग, केमिकल के ड्रमों में विस्फोट, धमाकों से इलाके में दहशत

Jodhpur News: फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में विस्फोट होते रहे। इसके चलते आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
fire in jodhpur

राजस्थान में जोधपुर शहर के बासनी थाना क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को अचानक भीषण आग लग जाने से भारी नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस उपाधीक्षक छवी शर्मा ने बताया कि बासनी इलाके में आज एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

विकराल हुई आग

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग ने पास की एक अन्य फैक्ट्री को भी चपेट में ले लिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बता दें कि फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम में विस्फोट होते रहे। इसके चलते आस पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।

यह वीडियो भी देखें

आग के कारणों का पता नहीं

उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए जोधपुर नगर निगम, एयर फोर्स, सेना सहित आस पास की विभिन्न दमकल वाहनाें ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुयी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में धार्मिक ध्वज का अपमान, गुस्साए व्यापारियों ने बंद की दुकानें, RAC तैनात