वीडियो : मनोज सैन/जोधपुर. सूर्यनगरी में बुधवार को अचानक मौसम पलट गया। सुबह से बादल छाए रहे। बाद में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का दौर भी चला जो कुछ देर में थम गया। दोपहर में तीखी धूप ने लोगों का परेशान किया। फिर करीब 3 बजे अचानक काले बादल छा गए और तेज बारिश का दौर चल पड़ा। जो फिलहाल जारी है। दोपहर में घनघोर घटा छा जाने से रात जैसा माहौल हो गया। बारिश के साथ बादलों की तेज गर्जना होने से लोग चौंक गए। मूसलाधार बारिश होने से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं अचानक हुई बारिश से सडक़ों पर गुजरने वाले लोगों ने भी आसपास शरण ली।