31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी को ACB ने दिया बड़ा ‘झटका’, पावटा बस स्टैंड पर रंगे हाथों किया गिरफ्तार, जानें मामला

एसीबी जोधपुर शहर ने शिकायत का सत्यापन किया गया और कार्रवाई करते हुए तेजाराम को पावटा बस स्टेण्ड के पास परिवादी से 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
ACB Jodhpur

आरोपी तेजाराम। (फोटो- पत्रिका नेटवर्क)

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय नान्दडी में कार्यरत हेल्पर द्वितीय तेजाराम को मंगलवार को एक मामले में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोड कम करने के लिए मांगे रुपए

ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि गत दो जून को परिवादी ने कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर पर उपस्थित होकर बताया कि उसके कारखाने में 31.5 एचपी का बिजली कनेक्शन की वर्तमान में आवश्यकता नहीं होने के कारण विद्युत विभाग के नान्दड़ी कार्यालय में लोड कम करने के लिए आवेदन दे रखा है। तेजाराम ने इस काम के लिए रसीद काटने और उसके अलावा उन्हें 29 हजार रुपए खर्चे के अलग से देने की मांग की।

यह वीडियो भी देखें

बस स्टैंड से पकड़ा

इस पर एसीबी जोधपुर शहर ने शिकायत का सत्यापन किया गया और आज कार्रवाई करते हुए तेजाराम को पावटा बस स्टेण्ड के पास परिवादी से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- 16 साल पहले ली 600 रुपए की रिश्वत, कनिष्ठ लिपिक को तीन साल की कैद