23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Republic Day 2020 पर मुख्य समारोह में सम्मानित होने वालों की यह रही सूची

जोधपुर ( jodhpur news.current news ) . लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कही से यह पता चल जाए कि इस बार छब्बीस जनवरी ( Republic Day ) पर किस किस को सम्मानित किया रहा है। वो लोग तो यह जानने के लिए और भी उतावले हैं जिन्हें उम्मीद है कि उनका नाम हो सकता है। लीजिए जानिए ( breaking news ) कि गणतंत्र दिवस ( Republic Day 2020 ) पर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम ( ummed stadium ) में होने वाले मुख्य समारोह ( jodhpur main function ) में 94 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।      

4 min read
Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Jan 25, 2020

Here is the list of those who will be honored on Republic Day 2020

Here is the list of those who will be honored on Republic Day 2020

जोधपुर ( jodhpur news.current news ) . लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कही से यह पता चल जाए कि इस बार छब्बीस जनवरी ( Republic Day ) पर किस किस को सम्मानित किया रहा है। लीजिए जानिए ( breaking news ) कि रिपब्लिक डे ( Republic Day 2020 ) पर जिला प्रशासन की ओर से रविवार को उम्मेद राजकीय स्टेडियम ( ummed stadium ) में होने वाले मुख्य समारोह ( jodhpur main function ) में 94 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह के दौरान एसजीएफ आई की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सॅाफ्ट बॅाल प्रतियोगिता 2019 में गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर सुश्री खुशबू, सुश्री कृतिका व जयवद्र्धन चौहान, सब जूनियर नेशनल वुशु चैम्पियनशिप में साल्टलेक कोलकता 2019 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर असरार खान, स्कूल नेशनल गेम्स बॅाक्सिंग देहरादून 2017-18 में स्वर्ण पदक व गोहाटी में कांस्य पदक प्राप्त करने पर सुश्री विधि गिरी, एशिया कम अण्डर गेम्स सॉफ्टबॅाल चैम्पियनशिप जोहोर मलेशिया में कांस्य पदक प्राप्त करने पर सुरेश, सब जूनियर नेशनल चेम्पियनशिव कटक औडिय़ा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर नलिन कौशिक, सत्ताईसवीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांगे्रस प्रतियोगिता में भाग लेने पर सुश्री मुस्कान शर्मा, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप अॅाफ द डीफ प्रतियोगिता के दौरान 600 मीटर व 1500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हितेशकुमार, राष्ट्रीय पैरा सिटिंग वालीबॅाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुश्री निर्मलादेवी, वुशू व मुक्केबाजी खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने पर सुश्री चिरागी चौहान और केरल में आयोजित सत्ताईसवीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर हार्दिकसिंह पंवार को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में निर्वाचन व राजस्व न्यायालय में सराहनीय कार्य करने पर उपखण्ड अधिकारी ओसियां रतनलाल रैगर, टिड्डी निंयत्रण व विशेष खराबा गिरदावरी कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर लूणी के तहसीलदार नारायणलाल सुथार, पंचायतीराज व ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विकास अधिकारी महेश चौधरी, विभागीय कार्यों निष्ठा व कर्तव्यपारायणता से निर्वाह करने पर एस एन मेडिकल कॅालेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. दिलीप कच्छवाह, नसबंदी अॅापरेशन में शत प्रतिशत सफ लता पर जिला अस्पताल पावटा के प्रमुख विशेषज्ञ सर्जरी डा पीसी गुप्ता, नेशनल परिवार नियोजन प्रोग्राम में पूर्ण सत्यनिष्ठा से कार्य करने पर सेटेलाइट चिकित्सालय प्रतापनगर की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका सिंह, ट्रोमा सेंटर के रोगियों को तत्परता से सेवा देने पर एमडीएम अस्पताल के सह आचार्य डॉ विकास राजपुरोहित, टिड्डी दल नियंत्रण में उत्कृष्ट कार्य करने पर कार्यालय टिड्डी विभाग के वनस्पति संरक्षण अधिकारी पवनकुमार चौहान, औद्योगिक क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करने पर रीको के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरिनारायण बुनकर, खसरा, रूबेला अभियान एं विभिन्न अभियानों में नेतृत्व प्रदान करने पर जिला प्रजनन शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशलकु मार दवे, राज्य व अंतरराज्यीय चुनावों में सामाजिक सेवा, आपदा प्रबंधन में सहयोग करने पर गृह रक्षा केन्द्र के कम्पनी कमाण्डर वीरेन्द्रसिंह राठौड़ तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के नवीन भवन में संपूर्ण विद्युतीकरण कार्य बेहतरीन तरीके से करवाने के लिए आरएसआरडीसी लि. यूनिट के परियोजना अधिकारी अजयकिशन मूथा को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार पीएचईडी की सहायक अभियंता अनामिका पुरोहित, सहायक निदेशक कृषि विस्तार के कृषि पर्यवेक्षक भागूराम देवासी, जिला कलक्टर के निजी सहायक जयकिशन सोलंकी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डलनाथ फांटा दईजर मण्डोर के शारीरिक शिक्षक अरविंदकुमार, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यक(समसा) के सहायक परियोजना समन्वयक रज्जाक मोहम्मद, कोषाधिकारी शहर के सहायक लेखाधिकारी प्रथम आभा त्रिवेदी, राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की प्रवक्ता विद्युत शांतनु चौधरी, संभागीय आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी इकबाल अहमद, तहसीलदार लोहावट कार्यालय के सूचना सहायक भीमाराम, उप खण्ड अधिकारी बाप के सूचना सहायक राजेंद्रकुमार, अध्यापिका विमला सिंघवी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डी की वरिष्ठ अध्यापिका चंदा सिंघवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पार्क विस्थापित भील बस्ती कालीबेरी के अध्यापक महेशकुमार भाटी, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की वरिष्ठ व्यायाम प्रशिक्षिका अंजू मेवाड़ा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय संासी बस्ती भदवासिया की अध्यापिका ललिता सोढ़ा, जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंदुलक्ष्मी सांखला, मथुरादास माथुर चिकित्सालय के नर्स श्रेणी प्रथम गजेंद्रकुमार जयपाल, संयुक्त निदेशक पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान के पशु चिकित्सा सहायक हरभजराम विश्नोई, राजकीय अधिवक्ता मय अतिरिक्त महाधिवक्ता के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोककुमार माथुर, उम्मेद अस्पताल की नर्स प्रथम निर्मल विश्नोई, डा एसएन मेडिकल कॅालेज की नर्स सुनीता कल्ला, पुलिस आयुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक दशरथ सिंह, अतिरिक्त निदेशक( प्रशासन ) वरिष्ठ सहायक मदनसिंह, प्रोटोकॉल अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक (सेवानिवृत) राधाकिशन परिहार व सहायता शाखा के कनिष्ठ सहायक रामचन्द्र सियाग को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में नगर निगम के कनिष्ठ लिपिक रशीद खान, पंचायत समिति तिंवरी के कनिष्ठ सहायक राजूराम, जिला कलक्टर कार्यालय के कनिष्ठ सहायक ललितकिशोर दाधीच, पीएचईडी के कनिष्ठ सहायक जसवंत पुरोहित, जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कनिष्ठ सहायक मदन गोपाल, तहसीलदार बालेसर के पटवारी महीराम, जिला कलक्टर भू अभिलेख के पटवारी रूघनाथ राम, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा कार्यालय के स्वयंसेवक ललितकु मार, जेडीए कैमरामैन हमीराराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त कार्यालय के सहायक कर्मचारी भैराराम, पीएचईडी उपखण्ड ओसियां के सहायक कर्मचारी रामसिंह भाटी, सहायता शाखा के सहायक कर्मचारी प्रेमप्रकाश बंजारा, मुख्यमंत्री प्रकोष्ठ जिला कलक्टर के सहायक कर्मचारी मनीषकुमार गोयल, अतिरिक्त कलक्टर भू-रूपान्तरण के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोहम्मद शाहिद, जिला परिषद के सहायक कर्मचारी पवन सोलकी, नगर निगम की सफाई कर्मचारी लीला व कालूराम, तहसील कार्यालय के सूचना सहायक राजकुमार भाटी, तहसीलदार बिलाड़ा के भू.अ.निरीक्षक गजेन्द्रसिंह और तहसीलदार बिलाड़ा के पटवारी रामस्वरूप भाखर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

समारोह में अपराधियों से मुठभेड के दौरान अपने प्राणों का बलिदान करने पर मरणोपरान्त स्वर्गीय जोरावर सिंह, ईलेवंथ क्रिएटिव इवेंट कार्पोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु चौहान, उर्दू के क्षेत्र में शीन मीम हनीफ , उत्सव के मुख्य समन्वयक के रूप में सक्रिय रूप से कार्य करने पर मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानीराम मालू व मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव मुकेश खत्री , सीपीआर जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए राजेंद्र तातेड़, महिला शिक्षा के क्षेत्र व रक्तदान शिविरों के आयोजन करने पर प्रमोद कच्छवाह, समाजसेवा, स्वच्छता व पौधरोपण आदि के लिए सोहनलाल गोयल, जहरीले सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोडऩे व समाजसेवा के लिए मोहम्मद ईस्माइल रंगरेज, सांवरलाल परिहार, तुलसीदास राज, हेमसिंह सोलंकी, पूरणप्रकाश मेघवाल व विक्रम जटिया को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार समाजसेवा के लिए रमेश भारती, स्वरोजगार के लिए कैम्प आयोजित करने के लिए राकेश बंजारा, युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करने पर अशोक गहलोत, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अनिल बोहरा, बालिका शौचालय निर्माण के लिए अंकुर चौधरी, सामाजिक व सार्वजनिक क्षेत्रों में विशेष कार्य करने पर सुरेश सागर, स्वच्छता, जल संरक्षण व पौधरोपण के लिए प्रशिता सारस्वत व समाजसेवा के लिए अनिलसिंह बडग़ूजर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।