scriptहाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, करंट से कांस्टेबल की मौत | High tension line broke and fell, constable died due to electric shock | Patrika News
जोधपुर

हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, करंट से कांस्टेबल की मौत

– आरोपी की तलाश में निकला था ​पुलिस स्टेशन से, रात गांव में रूका तो हादसा हुआ, राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि

जोधपुरOct 29, 2024 / 10:41 pm

Vikas Choudhary

Constable pokarram

कांस्टेबल पोकरराम

जोधपुर.

केरू. मथानिया थानान्तर्गतरिणिया गांव में 11केवी विद्युत लाइन टूटने से करंट की चपेट में आने से सोमवार देर रात एक कांस्टेबल की मौत हो गई। गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी के बाद मंगलवार को गांव में पुलिस सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया।
थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि रिणिया गांव निवासी पोकरराम पुत्र किशनाराम जाट कांस्टेबल था और पुलिस स्टेशन राजीव गांधी नगर की केरू चौकी में पदस्थापित था। अवैध हथियार के एक मामले में वांछित आरोपी की तलाश में ओसियां व फलोदी जाने के लिए वे सोमवार को थाने से रवाना हुआ। रात होने की वजह से वो अपने गांव रिणिया में रुक गया। रात करीब डेढ़ बजे 11केवी की लाइन टूटकर मकान पर गिरी। इसका पता लगने पर कांस्टेबल पोकरराम जागा और बाहर निकला। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया। घरवाले व आस-पास के ग्रामीण उसे मध्यरात्रि ओसियां के राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। मर्ग दर्ज करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। तिरंगे में लिपटा शव गांव ले जाया गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजकीय सम्मान के साथ मृतक कांस्टेबल का अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Jodhpur / हाईटेंशन लाइन टूटकर गिरी, करंट से कांस्टेबल की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो