27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

हिन्दी की कवयित्री डॉ. पद्मजा शर्मा दुबई में कविता पाठ करेंगी

जोधपुर. प्रख्यात कवयित्री डॉ.पदमजा शर्मा दुबई में काव्य पाठ करेंगी। वे 2 फरवरी को प्री ईवंट में विभिन्न देशों के कवियों से मुलाकात भी करेंगी।

Google source verification

जोधपुर

image

MI Zahir

Jan 28, 2019

जोधपुर. प्रख्यात कवयित्री डॉ.पदमजा शर्मा दुबई में काव्य पाठ करेंगी। वे 2 फरवरी को प्री ईवंट में विभिन्न देशों के कवियों से मुलाकात भी करेंगी। शर्मा एसजीआई गल्फ दुबई के तत्वावधान में दुबई के एमिर्टस इंस्टीट्यूट फ ॉर बैंकिंग एंड फ ाइनेंशिययल स्टडीज एकेडमिक सिटी (ईआईबीएफ एस ) में 3 फ रवरी को होने वाले वार्षिक कविता उत्सव पोएटिक हार्ट कनेक्टिंग ह्यूमैनिटी कार्यक्रम में कई देशों के नामचीन कवियों के साथ कविता पाठ करेंगी ।

अपनी अपनी भाषाओं में कविता पाठ

इस कार्यक्रम में रूस, लेबनान, सूडान, अर्जेन्टीना, अरब, भारत, बहरीन,पाकिस्तान और इटली आदि देशों के कवि अपनी अपनी भाषाओं में कविता पाठ करेंगे । इस बार कविता का विषय शांति, सौहार्द और पर्यावरण रखा गया है। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व 2 फरवरी को प्री ईवंट के दौरान सभी देशों के कवियों की आपस में मुलाकात होगी। कविता के दो सत्र होंगे। पहले सत्र में दुबई की कई स्कूलों और कॉलेजों के चुनिंदा बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे और दोपहर बाद के सत्र में बाहरी देशों से पहुंचे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों के साथ ही संगीतकार और स्थानीय कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

साहित्यिक यात्राएं कर चुकी हैं

उल्लेखनीय है डॉ पद्मजा शर्मा पूर्व में जापान और अमरीका की शैक्षिक साहित्यिक यात्राएं कर चुकी हैं। विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी शर्मा नॉर्थ साउथ फ ाउंडेशन अमरीका के जोधपुर चैप्टर की सदस्य हैं। डॉ शर्मा की ‘कविता औरतÓ एसआरएम यूनिवर्सिटी तमिलनाडु चेन्नई के फ ाउंडेशन कोर्स हिंदी के पाठ्यक्रम में 2014 में शामिल थी। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो दर्जन से अधिक पत्रवाचन कर चुकी डॉ शर्मा ने फ ुटपाथ पर रहने वालों के साथ ही वेश्याओं और कुष्ठ रोगियों पर शब्दचित्र लिखे हैं। उन्हें कनाडा से प्रकाशित होने वाली त्रैमासिक हिन्दी पत्रिका ‘हिन्दी चेतना के परामर्श मण्डल में भी शामिल किया गया है।