
इनके शौक ने केक में डाली अनूठी डिजाइन
जोधपुर।
बड़ी-बड़ी होटल व रेस्टोरेंट में जिस प्रकार थीम बेस्ड केक तैयार होते हैं वैसा ही काम एक युवती अपने घर पर शौकियाना रूप से कर रही है। यह है शिवानी भागचंदानी। सोशल मीडिया पर इनके केक पैटर्न लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं।
शिवानी बताती हैं कि घर पर शौक के रूप में ही उन्होंने यह काम शुरू किया। लेकिन रिश्तेदारों व अन्य लोगों से अच्छा रेस्पॉस मिला। सोशल मीडिया पर चेरी ऑन टॉप के नाम से इनकी केस डिजाइन और रेसिपी को काफी पसंद किया जा रह है। शिवानी के फॉलोवर्स को नई डिजाइन के केक तैयार होने का इंतजार रहता है।
अचरज करने वाले डिजाइन
शिवानी के अनुसार केक बनाना उनका शौक था, जिसमें मजा आता था। लेकिन अब थोड़ी मेहनत लगती है। क्योंकि कई टिपिकल डिजाइन जैसे नींबू आकार, नोटबुक आकार, डॉल आकार के साथ कई डिजाइन तैयार करने में समय लगता है। लेकिन अब लोग सोशल मीडिया से जुड़े और इनके घर आकर केक बनवा ले जाते हैं।
Published on:
15 Jan 2021 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
