
अंतरिम जमानत याचिका खारिज होते ही हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जोधपुर.
आपसी रंजिश के चलते राम मोहल्ला के पास एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में नागौरी गेट थाना पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस से एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर भाई की मृत्यु होने के चलते आरोपी ने हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ले रखी थी।
थानाधिकारी राजूराम बामणिया ने बताया कि गत 14 सितम्बर को राम मोहल्ला रोड पर बोलेरो कैम्पर में आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने सरिए, पाइप व अन्य हथियारों से राहुल कच्छावाह पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में वांछित उदयमंदिर हरिजन बस्ती में तिलक नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर किशन कुमार उर्फ मोंटू कण्डारा पुत्र सुभाषचन्द्र को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
इस मामले में गत 15 सितम्बर को कीर्ति नगर गली-1 निवासी आकाश पंवार, मूलत: उदयमंदिर हरिजन बस्ती हाल बीजेएस गांधीपुरा निवासी सुभाष उर्फ गलिया वाल्मिकी, सरगरा कॉलोनी निवासी अजय उर्फ अविनाश सरगरा, महामंदिर थानान्तर्गत हुड़को क्वार्टर में कीर्ति नगर निवासी अविनाश और मगरा पूंजला में सुथारों का बास निवासी हिमांशु सांखला को गिरफ्तार किया गया था।
हाईकोर्ट से जमानत खारिज होते ही पकड़ा
गत 13 अक्टूबर को पुलिस से मुठभेड़ में मोंटू कण्डारा के हिस्ट्रीशीटर भाई लवली कण्डारा की मृत्यु हो गई थी। भाई की मृत्यु पर होने वाले सामाजिक रीति-रिवाज के चलते उसे हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। इस मामले में पेशी होने पर यह अंतरिम जमानत याचिका खारिज हो गई। तब पुलिस ने मोंटू कण्डारा को गिरफ्तार किया।
Published on:
09 Nov 2021 02:16 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
