5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Liqoure : शराब ने देने पर हिस्ट्रीशीटर ने सेल्समैन को पीटा, 53 हजार लूटे

- शराब की दुकान का शटर नीचे करने के दौरान वारदात, हिस्ट्रीशीटर व साथी फरार

less than 1 minute read
Google source verification
Liqoure : शराब ने देने पर हिस्ट्रीशीटर ने सेल्समैन को पीटा, 53 हजार लूटे

Liqoure : शराब ने देने पर हिस्ट्रीशीटर ने सेल्समैन को पीटा, 53 हजार लूटे

जोधपुर।
खाण्डा फलसा थानान्तर्गत (Police station Khanda falsa) नवल बस्ती व पेट्रोल पम्प के पास स्थित शराब की दुकान का शटर नीचे करने के दौरान शराब न देने को लेकर उपजे विवाद में हिस्ट्रीशीटर व साथियों ने सेल्समैन (Wine shop salesman beaten by Historysheeter) को पीट दिया और 53 हजार रुपए भी लूट लिए। आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं।
थानाधिकारी गीता बिश्नोई ने बताया कि पेट्रोल पम्प के पास स्थित मेवाड़ा वाइंस का सेल्समैन उपेन्द्रसिंह रात 7.50 बजे दुकान का शटर नीचे कर रहा था। इतने में नवल बस्ती निवासी हिस्ट्रीशीटर व उसके दो साथी वहां आए। उन्होंने सेल्समैन से शराब व बीयर की बोतलें मांगी, लेकिन सेल्समैन ने देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर दोनों पक्षों में तकरार हो गई। आरोपी है कि आरोपियों ने सेल्समैन से मारपीट शुरू कर दी। उसके सिर पर शराब की बोतल भी मारी। इतना ही नहीं, सेल्समैन की जेब से दिनभर के कलेक्शन के 53 हजार रुपए भी लूट लिए। फिर तीनों युवक वहां से भाग गए। रात को सेल्समैन थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। सेल्समैन की तरफ से हिस्ट्रीशीटर विशाल, संजय व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आए हैं। इनकी तलाश की जा रही है।