19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

आपसी रंजिश में चाकू-कुल्हाड़ी से हिस्ट्रीशीटर की हत्या

- सात-आठ हमलावरों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारा, हत्यारे फरार

Google source verification

जोधपुर।

राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत् न्यू बोम्बे योजना कॉलोनी में शनिवार देर रात आपसी रंजिश के चलते सात-आठ लोगों ने चाकू-कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी। सभी हमलावर फरार हो गए।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि न्यू बोम्बे योजना कॉलोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की गई है। फिलहाल हत्यारों की पहचान करने के साथ ही पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभी तक कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया है।

अंधाधुंध वार कर हत्या

पुलिस का कहना है कि मृतक महाकाल राजीव गांधी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसकी कई लोगों से रंजिश बताई जाती है। देर रात कॉलोनी में उसका कुछ युवकों से झगड़ा हुआ। इस दौरान युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए महाकाल मौके से पैदल ही भागा, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने से वह अधिक दूर भाग नहीं सका। हमलावरों ने उसे पकड़ लिया और अंधाधुंध वार कर दिए। खून अधिक बहने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। हमलावरों की पहचान और पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। एफएसएल को मौके पर बुलाया गया है।