5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Historysheeter Arrested: नाकाबंदी तोड़ भाग रहे हिस्ट्रीशीटर को दबोचा, टायर ब्रस्ट होने से फायरिंग का अंदेशा

Historysheeter Arrested: बालोतरा से एसयूवी चोरी कर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा, हथियार जब्त- नाकाबंदी में चेतक को टक्कर मारकर भागने का प्रयास, घेराबंदी कर दबोचा- ग्रामीणों ने दी फायरिंग की सूचना

2 min read
Google source verification
Man, Brother Arrested For Raping Sister for 9 Month

भाई ने किया रिश्ते को शर्मसार, 9 महीने से कर रहा था बहन का बलात्कार

Historysheeter Arrested: जोधपुर. बाड़मेर जिले के बालोतरा से एसयूवी चुराकर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर को लूनी व कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान पाली रोड पर मोगड़ा पुल के नीचे दबोच लिया। उसके कब्जे से एक पिस्तौल भी जब्त की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर गोली भी चलाई, लेकिन अधिकारियों ने इससे इनकार किया।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) वन्दिता राणा ने बताया कि बालोतरा से तड़के एक एसयूवी चुरा ली गई। उसके जोधपुर की तरफ आने की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। लूनी थाने की चेतक ने नाकाबंदी की। इस बीच, सुबह 11 बजे बिना नम्बर की एसयूवी आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने टक्कर मारकर नाकाबंदी तोड़ दी और एसयूवी को तेज रफ्तार से भगा ले गया। पुलिस ने उसका पीछा किया और आस-पास के थाना क्षेत्रों में सूचित कर सघन नाकाबंदी करवाई।

चोरी की एसयूवी के पाली रोड की तरफ भागने पर मोगड़ा में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार व लापरवाही से एसयूवी भगाने लगा। मोगड़ा पुल के नीचे पुलिस ने घेराबंदी कर एसयूवी पकड़ ली। उसमें सवार रोहट क्षेत्र निवासी सुनील डारा को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक पिस्तौल जब्त की गई।

टायर ब्रस्ट, फायरिंग का अंदेशा
पुलिस ने चोरी की जो एसयूवी पकड़ी, उसके टायर दो-तीन टायर ब्रस्ट यानी फूटे हुए थे। आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त था। ग्रामीणों का कहना है कि एसयूवी का पीछा करने के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई थी, लेकिन पुलिस ने फायरिंग व किसी के हताहत होने से इनकार किया है।

जोधपुर में फायरिंग के मामले में वांछित
पकड़ में आने वाला सुनील डारा रोहट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर कई मामले दर्ज हैं। उसने व साथी ने कुछ समय पहले बोरानाडा थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहन रिपेयरिंग की दुकान पर फायरिंग की थी। बोलेरो कैम्पर वॉश करने से इनकार करने पर वो गोली चलाकर भाग गया था। गनीमत रही थी कि गोली से कोई हताहत नहीं हुआ था।