6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

007 गैंग के हिस्ट्रीशीटर ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को दिए थे ह​थियार

- गिरफ्तार, दो पिस्तौल जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
007 गैंग के हिस्ट्रीशीटर ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को दिए थे ह​थियार

007 गैंग के हिस्ट्रीशीटर ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को दिए थे ह​थियार

जोधपुर।
रातानाडा थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम डीएसटी पूर्व की मदद से सेनापति भवन सर्कल के पास 007 गैंग से जुड़े पांच हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर दो पिस्तौल जब्त की। उसने एक पिस्तौल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश को देना स्वीकार किया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 007 गैंग से जुड़े हिस्ट्रीशीटर सुनील कांवा के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। उसकी तलाश शुरू की गई और शिकारगढ़ नाका पर एयरपोर्ट व रातानाडा थाना पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी की। इस बीच, उसके सेनापति भवन सर्कल के पास होने की सूचना मिली। डीएसटी प्रभारी एसआइ कन्हैयालाल के नेतृत्व में पुलिस ने वहां दबिश दी और सुनील कांवा को पकड़ लिया। उसे थाने लाया गया, जहां तलाशी लेने पर दो पिस्तौल जब्त की गई। आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरटीओ कार्यालय के पास निवासी सुनील कांवा पुत्र भागीरथराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में सामने आया कि उसने एक पिस्तौल लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े पवन सोलंकी को भी दिया था। जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
पांच हजार का इनाम, 14 मामले दर्ज
आरोपी सुनील कांवा हिस्ट्रीशीटर है और लम्बे समय से फरार था। उसके खिलाफ डांगियावास व ग्रामीण पुलिस में दर्ज मामलों में 5-5 हजार रुपए के इनाम घोषित है। वह फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार सप्लाई, हत्या के प्रयास व हत्या के मामलों में आरोपी है। उस पर 14 मामले दर्ज हैं।