20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

marriage ceremony: थामा एक-दूजे का हाथ, 52 जोड़ें बने जीवन साथी

- सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह: संतों के सानिध्य में वर-वधु ने लिए फेरे

Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Feb 05, 2023

जोधपुर।

जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर से एक साथ सजे-धजे दूल्हे घोड़ी पर बैठकर बैंड पर बजती धुनों के साथ विवाह स्थल आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर पहुंचे। इस दौरान बारात का आखलिया सर्किल पहुंचने पर 400 से अधिक कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर दुल्हों का पुष्पवर्षा व प्रतापनगर बस स्टैंड से विवाह समारोह स्थल तक रेड कारपेट बिछाकर स्वागत किया गया। बारात के सुबह 11 बजे विवाह स्थल पहुंचने पर विधि विधान से तोरण की रस्म हुई। यह आयोजन था सेवा भारती जोधपुर की ओर से श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का, जो रविवार को कमला नेहुरु नगर िस्थत आदर्श विद्या मंदिर केशव परिसर में आयोजित किया गया। इसके बाद वर-वधू को मंच पर लोकर वरमाला का कार्यक्रम कराया गया। इसके बाद, शुभ मुहुर्त में पं.राजेश दवे ने वैदिक रीति रिवाज से 52 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार करवाया। समिति प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने बताया कि शाम को वर-वधु को उपहार स्वरूप घर-गृहस्थी का सामान समाज के सहयोग से भेंट देकर विदाई दी गई।

इन्होंने दिया आशीर्वाद

रामद्वारा के महंत डॉ रामप्रसाद महाराज व हरिराम शास्त्री के सानिध्य में समारोह हुआ। समारोह समिति के महामंत्री नथमल पालीवाल ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों को सेवा भारती के प्रांत अध्यक्ष प्रो महावीर प्रसाद भूतड़ा, समिति अध्यक्ष इंदु अशोक पंवार, प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, महापौर वनिता सेठ, विहिप प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल, रतनलाल गुप्ता आदि ने जोड़ों का आशीर्वाद दिया।

——

हम सभी हिन्दू समाज के घटक है

समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने कहा किहिंदू समाज में जीवन मूल्य, नैतिक मूल्य व सदाचार को लेकर चलने की क्षमता है। हम सभी हिन्दू समाज के घटक है, कोई हिन्दू पतित नहीं है, भेदभाव व छुआछूत का हिंदूत्व में कोई स्थान नहीं है, समाज में इस दिशा में परिवर्तन लाने की संभावना है।

——