30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

इनामी को पकड़ पुलिस ने दाढ़ी-मूंछ कटवाईं, फिर बोला, अपराध से दूर रहें…… देखें वीडियो

पांच हजार रुपए का इनामी गडरिया गिरोह का सरगना गिरफ्तार- वायरल वीडियो में अपराध छोड़ने की अपील

Google source verification

जोधपुर/ बिलाड़ा . जिले की बोरूंदा थाना पुलिस और जिला विशेष टीम डीएसटी ने रावनियाना गांव के एक मकान में दबिश देकर पांच हजार रुपए के इनामी हार्डकोर गडरिया गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसकी दाढ़ी व मूंछे कटवा दी। फिर वायरल वीडियो में गैंग सरगना ने कहा कि पुलिस से बचने के लिए वह पहाड़ी पर छुपता रहा। न परिवार से मिल सकता था और न ही घर जा सकता था।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि पांच हजार रुपए के इनामी मूलत: रावनियाना हाल न्यू बीजेएस कॉलोनी निवासी गिरधरसिंह उर्फ गिरधारी उर्फ गिदिया (35) पुत्र सुमेरसिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह गांव में एक सूने मकान में छुपा था। उसके पास हथियार होने की आशंका के चलते बुलेट प्रूफ जैकेट, आधुनिक हथियार व लाइफ सेविंग उपकरणों के साथ बोरूंदा थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव व डीएसटी के एएसआइ देवाराम के नेतृत्व में पुलिस ने मकान की घेराबंदी की।

यह देख उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी के चलते पुलिस ने गिरधरसिंह को पकड़ लिया। उसके खिलाफ 31 एफआइआर दर्ज है। 27 मामलों में चालान पेश हो चुका है। बिलाड़ा थाने में दर्ज जानलेवा हमले के चार मामलों में वह फरार था। उस पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने सिर मुंडन करा घुमाया था

पकड़े में आने के बाद पुलिस ने उसकी दाढ़ी व मूंछें कटवा दी। बाल पहले से कट हुए थे। गिरधरसिंह ने वायरल वीडियो में कहा कि कुछ वर्ष पहले उसने मानजी का हत्था में फायरिंग की थी। पुलिस ने पकड़कर जुलूस निकाला था। लोगों ने अपमानित किया था। उसने एरिया छोड़ दिया था। फरारी में वह इधर-उधर दर-दर की ठोकरें खाता रहा था। पहाड़ों में रहना पड़ा। लोगों के घर जाकर खाना खाया था। न घर जा सकता था और न ही घर परिवार से मिल सकता है। इसलिए अपराध के दलदल में न फंसें। इससे दूर रहें।