जोधपुर ( jodhpur news current news ) . नेह और रिश्तों में मिठास के प्रतीक होली ( Holi 2020 ) के त्योहार पर सोमवार शाम को जिले में होलिका दहन श्रद्धा और उल्लास से किया गया। होली ( Happy holi 2020 ) पर शहर और गांवों में सामूहिक आयोजन हुए ( Holi Latest News) । मोहल्लों और कॉलोनियों में पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान ( Swarnim Bharat ) के होलिका दहन ( Holika Dahan) के प्रति विशेष उत्साह नजर आया ( Holi news in hindi) । इस मौके हर बुराई से दूर रहने का संकल्प लिया गया (Latest NRI news in hindi )।
भद्रा रहित प्रदोषकाल
होलिका दहन भद्रा रहित प्रदोषकाल में निर्विवाद रूप से हुआ। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा के दिन प्रदोषकाल में ऐसा मंगलकारी सर्वार्थसिद्धि योग एक अरसे बाद हुआ। पूर्णिमा तिथि अद्र्धरात्रि 11.17 बजे तक है। भद्रा दिन में 1 बजकर 10 मिनट तक ही होने से शाम को प्रदोषकाल में श्रेष्ठ मुहूर्त रहा।
होलिका दहन व पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान
शहर के जलजोग चौराहा के समीप सिंधी कॉलोनी सत्यनारायण मंदिर, कुम्हार समाज की ओर से हनुमान भाखरी स्थित श्रीयादे माता मंदिर, सोजतिया घांची विकास समिति की ओर से कबूतरों का चौक, ब्राह्मण समाज की ओर से नवचौकिया,
घांची समाज की ओर से कबूतरों का चौक में होलिका दहन के अवसर पर लोगों में अपार उत्साह देखा गया।